scriptPetrol Diesel Price : कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल के नहीं बदले दाम | petrol diesel price today know the price of oil in your city 1 july | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

Petrol Diesel Price : कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल के नहीं बदले दाम

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट बनी हुई है। इसकी कीमतें 73 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है।

Jul 01, 2023 / 09:42 am

Narendra Singh Solanki

Petrol Diesel Price : कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल के नहीं बदले दाम

Petrol Diesel Price : कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल के नहीं बदले दाम

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी कीमतें 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गई है। हालांकि इस गिरावट का लाभ आम आदमी को नहीं मिल पा रहा है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।
यह भी पढ़ें

1 जुलाई से कई बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम…

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 102.86 और डीजल 94.46 रुपए प्रति लीटर

यह भी पढ़ें

टमाटर, अदरक, पालक सब 100 पार… हरी सब्जियों के दामों ने पकड़ी रफ्तार

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें

काजू कारखानों में शट डाउन, अधिक उत्पादन से दामों में भारी गिरावट

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
https://youtu.be/T4FpuPh-iy8

Hindi News / Business / Economy / Petrol Diesel Price : कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल के नहीं बदले दाम

ट्रेंडिंग वीडियो