scriptछह साल से प्याज में लग रही बीमारी, किसानों को नुकसान | Patrika News
हुबली

छह साल से प्याज में लग रही बीमारी, किसानों को नुकसान

अब प्याज की खेती से कतरा रहे

हुबलीSep 19, 2024 / 07:40 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

प्याज में लग रही बीमारी

प्याज में लग रही बीमारी

पिछले करीब पांच-छह वर्ष से प्याज की फसल में बीमारियां लगने से किसानों को न केवल नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि वे अब प्याज की खेती करने से कतराने लगे हैं। हालात ऐसे बन रहे हैं कि किसानों को प्याज की खेती पर खर्च की गई रकम के पैसे भी नहीं मिल पा रहे हैं। पहले तहसील में तीन से चार हजार हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज उगाया जाता था।
अच्छी श्रेणी का प्याज चार हजार रुपए प्रति क्विंटल
तहसील में प्याज की फसल की कटाई शुरू हो गई है और बाजार में ए ग्रेड प्याज 3,800 से 4,200 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। इस साल तहसील में 1250 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज बोया गया है। यहां के किसान बेंगलूरु के बाजार पर निर्भर हैं और कीमत ज्यादातर स्थिर है। उन्हें इस बार अच्छी आय की उम्मीद है।
किसानों को इस बार मुनाफे की उम्मीद
किसानों ने तहसील के कई गावों में प्याज उगाया है। इस बार बाजार में कीमत स्थिर है, इसलिए किसानों को हमें अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। एक किसान ने कहा, हमने दो एकड़ में प्याज उगाया है और अब कटाई कर रहे हैं। हमें 120 से 130 क्विंटल उपज की उम्मीद है। हमने फसल की खेती पर सवा से डेढ़ लाख रुपए की राशि खर्च की है।

Hindi News / Hubli / छह साल से प्याज में लग रही बीमारी, किसानों को नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो