scriptनौ डिपो की 974 बसों में लगाए कैमरे, अन्य बसों को भी कवर करने की योजना | Patrika News
हुबली

नौ डिपो की 974 बसों में लगाए कैमरे, अन्य बसों को भी कवर करने की योजना

कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम

हुबलीOct 26, 2024 / 06:51 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम

कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) ने बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। केकेआरटीसी के तहत नौ डिपो में 974 नई बसों में कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही भविष्य में अन्य बसों को भी कवर करने की योजना है।
कलबुर्गी डिवीजन के एक अधिकारी ने कहा, केकेआरटीसी आमतौर पर दुर्घटना के मामलों में मुआवजा प्रदान करता है। हालांकि कई मामलों में बस चालक की गलती नहीं होने के बावजूद सबूत के अभाव में मुआवजा देना पड़ता है। ऐसे में अब सीसीटीवी लगने से स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। शुरुआत में केकेआरटीसी की ओर से प्रबंधित आठ जिलों के नौ डिवीजनों में 1914 नई बसों में से 974 बसों में सीसीटीवी लगाए गए हैं।

Hindi News / Hubli / नौ डिपो की 974 बसों में लगाए कैमरे, अन्य बसों को भी कवर करने की योजना

ट्रेंडिंग वीडियो