इसलिए नाराज हैं भारत के रिटायर्ड अर्धसैनिक, सरकार के सामने रखी ये मांग
लंबे समय से चल रहा था ट्रेड वॉर
अमरीका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को करीब 1 साल हो गया है। दोनों देशों की एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अमरीका और चीन एक दूसरे के प्रोड्क्ट पर ज्यादा टैक्स लगा रहे हैं। अमरीका चीन का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। वर्ष 2017 में अमरीका का चीन के साथ कुल व्यापार 635.4 अरब अमरीकी डॉलर का रहा। इसमें अमरीका से निर्यात 129.9 अरब डॉलर और चीन से किया गया आयात 505.5 अरब डॉलर रहा।
भारत की इस चाल से पाकिस्तान को लगेगी गंभीर आर्थिक चोट, पूरी तरह कंगाल हो जाएगा पड़ोसी मुल्क
ट्रंप ने किया ट्वीट
इस संदर्भ में डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि, ‘मैंने चीन से अमरीका के एग्री प्रोडक्ट्स (गोमांस, मांस आदि) पर से सभी ड्यूटी इस तथ्य के आधार पर हटाने को कहा है कि हम बिजनेस रिलेशन में अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं। मैंने एक मार्च को उनके उत्पादों पर शुल्क की दूसरी किश्त को बढ़ाकर 25 फीसदी नहीं किया। यह हमारे महान किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।