scriptगर्भाशय में छोटे अल्सर की वजह हार्मोनल बदलाव | Small ulcers in the uterus due to Hormonal changes | Patrika News
रोग और उपचार

गर्भाशय में छोटे अल्सर की वजह हार्मोनल बदलाव

चर्बी से एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा अधिक हो जाती है और छोटी-छोटी गांठें गर्भाशय में बनने लगती हैं

Jul 25, 2019 / 04:54 pm

युवराज सिंह

ovarian

गर्भाशय में छोटे अल्सर की वजह हार्मोनल बदलाव

ओवेरियन सिस्ट महिलाओं की एक आम समस्या है। गर्भाशय में बने छोटे-छोटे दानों को सिस्ट (छोटा अल्सर) कहते हैं। वैसे ये हानिकारक नहीं होते और स्वत: ठीक हो जाते हैं। लेकिन कई बार यदि ठीक नहीं हो पाते तो निसंतानता जैसी कई परेशानियों का कारण बनते हैं।
मुख्य कारण
मोटापा प्रमुख वजह है। ज्यादा जंकफूड, वसायुक्त व मीठा भोजन और व्यायाम की कमी से वजन बढ़ता है। ऐसे में अधिक चर्बी से एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा अधिक हो जाती है और छोटी-छोटी गांठें गर्भाशय में बनने लगती हैं। इन दिनों लड़कियों में बढ़ता काम का तनाव उन्हें संतुलित खानपान से दूर कर देता है। जिससे होने वाले हार्मोनल बदलाव रोग की वजह बनते हैं।
लक्षण
चेहरे पर बाल आना, मुंहासे, अनियमित माहवारी, पेट के आसपास फैट जमना, गर्भधारण में मुश्किल आना आम दिक्कतें हैं।किशोरावस्था की शुरुआत और माहवारी के शुरू होने के समय से ये लक्षण दिखने लगते हैं। कई मामलों में 25-26 साल की उम्र के बाद ये लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं।
बचाव
वजन घटाकर और हार्मोन को संतुलित कर इस बीमारी को काफी हद तक काबू में कर सकते हैं। शारीरिक गतिविधियों में खुद को शामिल करें। खानपान के साथ दिनचर्या में सुधार करें।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / गर्भाशय में छोटे अल्सर की वजह हार्मोनल बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो