scriptअब कैंसर से लड़ाई में मिलेगी नई ताकत, ट्यूमर रोकने में मदद करेगी खास Antibody | New Antibody Boosts T Cells, Strikes Back Against Tumor Growth | Patrika News
स्वास्थ्य

अब कैंसर से लड़ाई में मिलेगी नई ताकत, ट्यूमर रोकने में मदद करेगी खास Antibody

New antibody cancer treatment : उप्साला यूनिवर्सिटी और केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने एक नई प्रकार की एंटीबॉडी विकसित की है, जो कई प्रकार के कैंसर के इलाज में कारगर साबित हो सकती है।

जयपुरNov 13, 2024 / 11:33 am

Manoj Kumar

New antibody cancer treatment

New antibody cancer treatment

New antibody cancer treatment : स्टॉकहोम. स्वीडन की उप्साला यूनिवर्सिटी और केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने ऐसी एंटीबॉडी (Antibody) बनाई है, जिससे कई तरह के कैंसर का इलाज (Cancer treatment) संभव है। एंटीबॉडी में तीन तरह की कार्यक्षमताएं विकसित की गईं।
ये कैंसर ट्यूमर को रोकने में मददगार टी कोशिकाओं में वृद्धि करती हैं। एंटीबॉडी (Antibody) दवा को लक्षित स्थान तक डिलीवर करती है। साथ ही व्यक्तिगत इम्यूनोथैरेपी उपचारों के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली (3-1 डिजाइन) को सक्रिय करती है। यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता प्रोफेसर सारा मंग्सबो ने कहा, हमारी नई एंटीबॉडी (Antibody) विधि कैंसर के लिए सटीक चिकित्सा के रूप में काम करती है।

New antibody cancer treatment : स्वीडन की यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं की बड़ी कामयाबी

शोधकर्ताओं ने कहा, इस दवा को बड़े पैमाने पर बनाना आसान है। इसे ट्यूमर के अनुरूप तैयार किया जा सकता है। दवा में दो भाग होते हैं, जिन्हें मिलाया जाता है। एक टारगेटेड एंटीबॉडी, जिसे बड़ी मात्रा में उत्पादित किया जा सकता है। दूसरा कस्टम पेप्टाइड भाग, जिसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े – GPS की जरूरत खत्म! आपके शरीर के सूक्ष्म जीव बताएंगे आपकी लोकेशन

T cell cancer treatment : ऐसे करती है काम

दवा प्रतिरक्षा प्रणाली को पुनर्निदेशित करती है, ताकि विशिष्ट उत्परिवर्तन और जीन परिवर्तनों को खोजकर लक्षित किया जा सके, जो केवल कैंसर कोशिकाओं में पाए जाते हैं। इन्हें नियोएंटीजन के रूप में जाना जाता है। शोध में इस विधि से चूहों को कैंसर से बचाया गया।

Hindi News / Health / अब कैंसर से लड़ाई में मिलेगी नई ताकत, ट्यूमर रोकने में मदद करेगी खास Antibody

ट्रेंडिंग वीडियो