scriptHot Vs Cold Showers: गर्म या ठंडा पानी, ठंड में नहाने के लिए कौन सा पानी है शरीर के लिए फायदेमंद? | Hot Vs Cold Showers which water is beneficial for the body for bathing in winter | Patrika News
लाइफस्टाइल

Hot Vs Cold Showers: गर्म या ठंडा पानी, ठंड में नहाने के लिए कौन सा पानी है शरीर के लिए फायदेमंद?

Hot Vs Cold Showers: सर्दियों का मौसम आ गया है, और इस मौसम में नहाने के लिए गर्म या ठंडा पानी का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। तो आइए जानते हैं इस लेख में कि सर्दियों में नहाने के लिए कौन सा पानी बेहतर है।

जयपुरNov 19, 2024 / 03:00 pm

MEGHA ROY

Hot Vs Cold Showers which water is beneficial for body

Hot Vs Cold Showers which water is beneficial for body

Hot Vs Cold Showers: सर्दियों के मौसम में नहाने के दौरान ठंडे पानी का इस्तेमाल करने का चुनाव शरीर की सेहत पर असर डाल सकता है। वैसे तो गर्म पानी और ठंडे पानी के अपने फायदे और नुकसान हैं, लेकिन यह जानना जरूरी है कि मौसम और शरीर के अनुसार कौन सा पानी बेहतर है। खासकर जब सर्दी का मौसम हो, तो शरीर को ज्यादा सुरक्षा की आवश्यकता होती है, इसलिए सही पानी का चयन जरूरी होता है। क्योंकि यह हमारे त्वचा पर गहरा प्रभाव डालता है। इस लेख में हमने गर्म और ठंडे पानी से नहाने के फायदे और नुकसान बताए हैं, ताकि आप जान सकें कि सर्दियों में ठंडे या गर्म पानी में से कौन सा सबसे फायदेमंद है।

क्या सर्दियों में गर्म पानी से नहाना चाहिए? (Should one take bath with hot water in winter?)

गर्म पानी से सर्दियों में नहाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि कुछ लोग गर्म पानी को सीधे अपने सिर पर डालते हैं, जो कि काफी नुकसानदायक हो सकता है। जैसे कि गर्म पानी से नहाने से आपकी स्किन रुखी हो सकती है, क्योंकि आपकी त्वचा का सारा तेल खत्म हो जाता है। और लोग ज्यादा ठंड में उबलते हुए गर्म पानी को अपने शरीर पर डाल लेते हैं, जिसके कारण आपकी त्वचा जल सकती है और स्किन इन्फेक्शन भी हो सकता है। हालांकि ऐसा माना जाता है कि सर्दियों में हमारा शरीर ठंडे तापमान के कारण गर्म पानी को तुरंत सहन नहीं कर पाता, जिसके कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं, जैसे खुजली, रुखी त्वचा आदि।
इसे भी पढ़ें- Winter Skincare Guide For women: विंटर के मौसम में एक्स्ट्रा केयर करें अपनी खूबसूरत त्वचा का इन स्किनकेयर रूटीन से

क्या ठंडा पानी है बेस्ट? (Is cold water best?)

ठंडे पानी से नहाने के कुछ फायदे हो सकते हैं, जैसे ताजगी और ऊर्जा का अनुभव, लेकिन ठंड के मौसम में यह उतना आरामदायक नहीं होता। ठंडा पानी पेट के अंदर के तापमान को कम कर सकता है, जिससे पाचन क्रिया धीमी हो सकती है। इससे गैस, अपच, या पेट में ऐंठन हो सकती है।

गुनगुना पानी है फायदेमंद (Lukewarm water is beneficial)

गुनगुना पानी त्वचा को सूखा नहीं करता, जैसे गर्म पानी करता है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखता है और उसे कोमल और हाइड्रेटेड बनाए रखता है। गुनगुना पानी से नहाने से शरीर के अंगों तक अधिक ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचते हैं। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है, मांसपेशियों और जोड़ों को आराम मिलता है। यह ठंडे मौसम में अकड़न और दर्द को कम करने में मदद करता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Hot Vs Cold Showers: गर्म या ठंडा पानी, ठंड में नहाने के लिए कौन सा पानी है शरीर के लिए फायदेमंद?

ट्रेंडिंग वीडियो