scriptHoney Face Packs: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं शहद से बना ये 5 फेस पैक, त्वचा बनेगी मुलायम | These 5 Honey Face Packs Made Of Honey On Your Face In Winter | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Honey Face Packs: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं शहद से बना ये 5 फेस पैक, त्वचा बनेगी मुलायम

Honey Face Packs: इन फेस पैक्स को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा ठंड के मौसम में भी नरम, हाइड्रेटेड और स्वस्थ बनी रहेगी।

मुंबईDec 26, 2024 / 05:19 pm

Nisha Bharti

Honey Face Packs

Honey Face Packs

Honey Face Packs: ठंड के मौसम में त्वचा अक्सर सूखी और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में शहद एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है, जो आपकी त्वचा को न केवल हाइड्रेट करता है, बल्कि उसे मुलायम और चमकदार भी बनाए रखता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सिडेंट और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो ठंड में त्वचा को सर्दी से बचाने के साथ-साथ उसकी निखार भी बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं, शहद से बने कुछ शानदार फेस पैक (Honey Face Packs) के बारे में जो ठंड में आपकी त्वचा की देखभाल में मदद कर सकते हैं।

Honey Face Packs: 1. शहद और नींबू का फेस पैक

Honey and lemon face pack
    शहद और नींबू (Honey and lemon face pack) का मिश्रण त्वचा को नमी देने के साथ-साथ उसकी चमक भी बढ़ाता है। नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा के डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है, जबकि शहद त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे लगाकर रहने दें और फिर चेहरे को धो लें।

    2. शहद और दही का फेस पैक

    Honey and curd face pack
      दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा के मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। शहद के साथ दही का मिश्रण त्वचा को गहरी हाइड्रेशन प्रदान करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए शहद और दही (Honey and curd face pack) को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
      यह भी पढ़ें: सर्दियों में मेकअप नहीं होगा खराब, जब रखेंगी इन चीजों का खास ख्याल

      3. शहद और एवोकाडो का फेस पैक

      Honey and avocado face pack
        एवोकाडो में विटामिन E और फाइबर होते हैं, जो त्वचा को गहराई से पोषण और हाइड्रेशन प्रदान करते हैं। इसे बनाने के लिए एवोकाडो (Honey and avocado face pack) को मैश करें और उसमें शहद मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनी रहेगी।

        4. शहद और गुलाब जल का फेस पैक

        Honey and rose water face pack
          गुलाब जल में ठंडक और आराम देने के गुण होते हैं, जो सूखी और जलन वाली त्वचा को आराम देते हैं। शहद के साथ गुलाब जल मिलाकर एक नर्म पेस्ट तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट तक इसे लगाए रखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक (Honey and rose water face pack) आपकी त्वचा को ताजगी और निखार देगा।
          यह भी पढ़ें: सर्दियों में त्वचा को बनाए रखें चमकदार, डाइट में शामिल करें ये 7 सुपरफूड्स

          5. शहद और हल्दी का फेस पैक

          Honey and turmeric face pack
            हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को सेहतमंद और चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं। शहद और हल्दी का पेस्ट (Honey and turmeric face pack) बनाकर चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। यह पैक त्वचा की त्वचा को न केवल हाइड्रेट करता है, बल्कि उसे साफ और चमकदार भी बनाता है। फिर बाद में हल्के फेस वॉश से धो लें।

            Hindi News / Beauty Tips / Honey Face Packs: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं शहद से बना ये 5 फेस पैक, त्वचा बनेगी मुलायम

            ट्रेंडिंग वीडियो