scriptDIY Dry Shampoo: नीता अंबानी के हेयर स्टाइलिस्ट से जानें ड्राई शैंपू बनाने का बेहतरीन तरीका | Nita Ambani Hairstylist Amit Thakur Shares His Secret Of Making DIY Dry Shampoo At home | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

DIY Dry Shampoo: नीता अंबानी के हेयर स्टाइलिस्ट से जानें ड्राई शैंपू बनाने का बेहतरीन तरीका

DIY Dry Shampoo: नीता अंबानी जैसा ड्राई शैंपू आप अपने घर पर भी आसानी से बना सकते हैं जो सर्दियों में आपके बालों को शाइनी और फ्रेश रखेगा।

मुंबईDec 24, 2024 / 12:12 pm

Nisha Bharti

DIY Dry Shampoo

DIY Dry Shampoo

DIY Dry Shampoo: सर्दी के मौसम में बालों को रोज धोना काफी मुश्किल हो जाता है। स्किन पर तेल और क्रीम लगाना और स्वेटर-शॉल के रोएं के कारण बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में बिना बाल धोए बाहर जाना अच्छा नहीं लगता। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल बिना धोए भी शाइनी, चमकदार और वॉल्यूम से भरे दिखें, तो ड्राई शैंपू एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। वैसे तो बाजार में कई ड्राई शैंपू (DIY Dry Shampoo) मिलते हैं, लेकिन आइए जानते हैं कि आप घर पर ही कम समय और कम बजट में ड्राई शैंपू कैसे बना सकते हैं।

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर से जानें इसे बनाने का आसान तरीका

बॉलीवुड की मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर (Hair Stylist Amit Thakur), जिन्होंने नीता अंबानी , कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों के बाल स्टाइल किए हैं, ने हाल ही मेंइंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने घर पर ड्राई शैंपू बनाने का तरीका बताया। उनका दावा है कि इस ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करने से आपके बाल बिना धोए चमकदार और खिले-खिले दिखेंगे।

DIY Dry Shampoo: क्या चाहिए ड्राई शैंपू बनाने के लिए?

इस ड्राई शैंपू (Dry Shampoo) को बनाने के लिए आपको बस कुछ सामान्य चीजों की जरूरत होगी। सबसे पहले आप अरारोट पाउडर लें, जो आपके बालों से अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करेगा। अरारोट पाउडर बालों के फाइबर को बढ़ाकर वॉल्यूम देता है और बाल घने नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें: कंगना और तापसी जैसे सॉफ्ट और बाउंसी कर्ली बालों के लिए आजमाएं 5 आसान घरेलू कंडीशनर

कैसे बनाएं घर पर ड्राई शैंपू?

1. एक साफ स्प्रे बोतल लें और इसमें 1 से 2 चम्मच अरारोट पाउडर डालें।
2. अब एक टी बैग को खोलें और उसमें गुलाब की सूखी पत्तियां और लैवेंडर के सूखे फूल डालें।

3. इस टी बैग को बोतल में डालने के बाद शैंपू को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
4. आपका ड्राई शैंपू तैयार है, बस इसे इस्तेमाल करने से पहले बोतल को अच्छे से मिला लें, ताकि पाउडर एकसार तरीके से फैल सके।

यह भी पढ़ें: इस ऑयल से ऐश्वर्या जैसा शाइन करेंगे आपके बाल, जानिए कई और फायदे

ड्राई शैंपू का सही तरीके से इस्तेमाल करें

ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, लेकिन कुछ सावधानियों का ध्यान रखना जरूरी है।

1. सबसे पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें ताकि वे उलझे न हों।
2. बोतल को अच्छे से मिला लें, ताकि पाउडर बालों पर समान रूप से लगे।

3. स्प्रे को बालों के स्कैल्प से थोड़ी दूरी पर रखें, ताकि व्हाइट पैच से बचा जा सके।
4. ड्राई शैंपू लगाने के बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें ताकि बालों में सफेद पाउडर ना दिखे।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / DIY Dry Shampoo: नीता अंबानी के हेयर स्टाइलिस्ट से जानें ड्राई शैंपू बनाने का बेहतरीन तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो