थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि राजाखेड़ा बाइपास गिर्राज कॉलोनी निवासी गनेशीलाल पुत्र शंकर लाल वैश्य ने गत 30 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह वह दुकान बंद करने अपना सामान व करीब 35 हजार रुपए लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में दो बाइकों पर आए आधा दर्जन अज्ञात जनों ने हमला कर सामान व नकदी छीन ले गए। पुलिस ने प्रकरण की जांच करते हुए वारदात स्थल के आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। जिस पर कुछ संदिग्ध बाइक सवार दिखे। जिस पर पुलिस इनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने बदमाशों को चिह्नित करते आरोपित जतिन उर्फ कालू पुत्र कमल किशोर कश्यप निवासी वाडा कुमेदान का साहब धौलपुर, सादिक खान पुत्र गफूर खान निवासी नाना साहब का वाडा बजरिया, हर्ष उर्फ भोला पुत्र मदन मोहन निवासी नाना साहब का वाडा, नासिर खान उर्फ अलीम पुत्र बाबूद्दीन निवासी धूलकोट रोड हाल किरायेदार सलीम का मकान गुलाब बाग एवं जमीर खां उर्फ भइये पुत्र जमील खां निवासी नाना साहब का वाडा को गिरफ्तार किया है।
दुकानदारों की करते थे रैकी पुलिस ने बताया कि आरोपित वारदात से पहले दुकान बंद कर घर जाने वाले दुकानदारों की रैकी करते थे। इसके बाद उन्हें निशाना बनाते हैं। बदमाश हथियार दिखा लोगों को डरा धमका कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने कब्जे से दो देशी कट्टा 315 बोर और वारदात में शामिल दो बाइक जब्त की हैं।