एसटीपी प्लांट नहीं खींच पा रहा पानी उधर, तगावली स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की कुछ माह पहले बिजली केबल जलने के बाद प्लांट जनरेटर के भरोसे चल रहा है लेकिन वह अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य नहीं कर पा रहा है। सीवरेज लाइन से पानी नहीं खींच पाने से कॉलोनी और मोहल्लों में चैम्बरों से पानी निकल कर बाहर आ रहा है। गंदा पानी रास्ते में भरने से लोग निकल नहीं पा रहे हैं। उधर, सीवरेज लाइन की लम्बे अर्से से सफाई नहीं होने से भी पानी एसटीपी प्लांट तक नहीं पहुंच पा रहा है। बीते दिनों नगर परिषद ने सीवरेज लाइन की सफाई के लिए टेंडर लगाया लेकिन किसी ने उसमें रुचि नहीं दिखाई।
एक दर्जन कॉलोनियों में उफन रहे चैम्बर शहर में करीब एक दर्जन कॉलोनियों में वर्तमान में सीवरेज के चैम्बर उफान मार रहे हैं। इसमें सैंपऊ रोड स्थित आनंद नगर, अध्योध्या कुंज कॉलोनी, मानसरोवर कॉलोनी, शिवनगर पोखरा समेत कई कॉलोनियां शामिल हैं। इन कॉलोनियों में मुख्य रास्तों में सीवरेज का गंदा पानी जमा है। हाल ये है कि लोग रास्ता बदल-बदल कर आ-जा रहे हैं। वहीं, जिनमें एकमात्र रास्ता है, वे लोग केवल गंदे पानी में होकर निकलने पर मजबूर हैं।
दुर्गंध से लोग परेशान, पनप रहे मच्छर सीवरेज का गंदा पानी जगह-जगह एकत्र होने से यहां दिनभर दुर्गंध बनी रहती है। वहीं, जलभराव के चलते मच्छर पनप रहे हैं। इससे लोग बीमारी की भी चपेट में आ रहे हैं। साथ ही इलाके में सफाई भी नहीं हो पाती है। वहीं, पेयजल लाइन लीकेज होने से सीवरेज का गंदा पानी उसमें घुस रहा है। जिससे लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है।