Sankashti Chaturthi : श्रीगणेश संकष्टी चतुर्थी पर ऐसे करें गणेशजी की फलदायी पूजा
फाल्गुन मास के पहले मंगलवार के दिन शाम के समय पवित्र होकर श्री हनुमान जी का पूजन करने के बाद सबसे पहले एक बार श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें। चालीसा पाठ के बाद हनुमान जी के नीचे दिए तांत्रिक मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप 251 बार करें। मंत्र जप के बाद हनुमान जी को फल, बुंदी, पंचमेवा आदि का भोग भी लगावें।
1- फाल्गुन मास के पहले मंगलवार की शाम को इस मंत्र के जप लाल चंदन या लाल मुंगे की माला से करें। जप के समय गाय के घी का दीपक जलाकर रखें। ऐसा करने से प्रसन्न होकर हनुमान जी सभी अधूरी कामनाएं पूरी कर देंगे।
– मंत्र
।। ॐ पिंगाक्षाय नमः ।।
2- एक साथ कई मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मंगलवार की शाम को इस मन्त्र का जप रुद्राक्ष की माला से करें।
मंत्र
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
3- फाल्गुन मास के पहले मंगलवार की शाम को तमाम समस्याओं से मुक्ति के लिए- इस मंत्र का जप लाल मुंगे की माला से करें।
मंत्र
।। ॐ मारकाय नमः ।।
4- फाल्गुन मास के पहले मंगलवार की शाम को जीवन की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इन मंत्रों में से किसी भी एक मंत्र का जप करने से धन, व्यापार, नौकरी, विवाह आदि में आने वाली समस्याएं दूर हो जाएगी।
1- ॐ तेजसे नम:।।
2- ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।
3- ॐ शूराय नम:।।
4- ॐ शान्ताय नम:।।
5- ॐ मारुतात्मजाय नमः।।
6- ॐ हं हनुमते नम:।।
7- ॐ व्यापकाय नमः ।।
**************