scriptदौसा में छात्र का गला काटने का मामला: स्टूडेंट के आए 11 टांके, हमला करने वाला छात्र फरार | pm shri baharwanda govt school class 10th student update | Patrika News
दौसा

दौसा में छात्र का गला काटने का मामला: स्टूडेंट के आए 11 टांके, हमला करने वाला छात्र फरार

Rajasthan Crime News: छात्र के गले में 11 टांके आए है। उसे सांस लेने, खाने–पीने और बोलने में तकलीफ हो रही है।

दौसाNov 28, 2024 / 03:12 pm

Alfiya Khan

PM Shri Government Higher Secondary School of Baharwanda: दौसा सिकंदरा थाना क्षेत्र के बहरावण्डा गांव की पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 छात्रों में हुई कहासुनी के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र का गला धारदार हथियार से काट दिया। दूसरा छात्र अभी तक घर से फरार है। वहीं पीड़ित छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्र के गले में 11 टांके आए है। उसे सांस लेने, खाने–पीने और बोलने में तकलीफ हो रही है।

6 महीने पहले मिली थी बैग से रॉड

बहरावण्डा स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिवलाल ने बताया कि 6 महीने पर छात्र के बैग की तलाशी की गई थी उस समय छात्र के बैग से लोहे की एक रॉड मिली थी। जिसे स्कूल प्रबंधन ने जब्त कर लिया था।

दो लड़कों ने पीछे से किया हमला

स्कूल से हुई छुट्टी के बाद पीड़ित छात्र अपने घर जा रहा था। इस दौरान दो लड़कों ने उस पर हमला किया। इसमें से एक छात्र वही था जिससे स्कूल में झगड़ा हुआ था। इस दौरान एक छात्र ने पीड़ित छात्र के सिर और गले पर वार किए और वहां से दोनों फरार हो गए। इस बीच स्कूल से घर जा रहे बच्चों ने गांव के लोगों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने घायल छात्र को स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। वहां से उसे दौसा रेफर किया गया।

दरी पट्टी पर बैठने के दौरान आपसी कहासुनी

प्रधानाचार्य शिवलाल ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे करीब सातवें कालांश में कक्षा 10 के दो छात्रों में दरी पट्टी पर बैठने के दौरान आपसी कहासुनी हो गई। इस दौरान बच्चों की स्कूल ड्रेस फट गई। स्कूल में दोनों छात्रों को समझाकर घर से अभिभावकों को लेकर आने की चेतावनी के बाद भेज दिया। विद्यालय की 4 बजे छुट्टी होने के बाद एक छात्र महेश सैनी पुत्र कमलेश ढाणी कोचरा के घायल होने की सूचना मिली, जिसको परिजन ने अस्पताल ले गए।

परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू

सिकंदरा थाना प्रभारी सुणीलाल ने बताया कि दो छात्रों में विवाद के बाद एक छात्र को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दिया है। दोनों छात्रों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Dausa / दौसा में छात्र का गला काटने का मामला: स्टूडेंट के आए 11 टांके, हमला करने वाला छात्र फरार

ट्रेंडिंग वीडियो