script13 साल के वैभव ने खोले गेंदबाजों के धागे, छह छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतक ठोक बनाए इतने रन | Vaibhav Suryavanshi smashed fifty help india to reach into under 19 asia cup semi final IPL rajasthan royals | Patrika News
क्रिकेट

13 साल के वैभव ने खोले गेंदबाजों के धागे, छह छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतक ठोक बनाए इतने रन

सूर्यवंशी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 46 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा।

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 04:10 pm

Siddharth Rai

Vaibhav Suryavanshi, India vs UAE, Under 19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप 2024 का आखिरी लीग मुक़ाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच खेला गया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 13 साल वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से यूएई को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
सूर्यवंशी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 46 गेंदों पर 76 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 का रहा। उनके अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों पर 67 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए।
सूर्यवंशी को हालही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। वे आईपीएल में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
सूर्यवंशी ने जनवरी 2024 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। वे बिहार की ओर से एलीट ग्रुप बी मुकाबले में मुंबई के खिलाफ खेले थे। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। इस मैच में उन्होंने 2 पारियों में 31 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। उन्होंने अब तक बिहार के लिए 5 मैचों की 10 पारियां में 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा है।
सितंबर 2024 में, वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज फ़र्स्ट क्लास शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए एक यूथ टेस्ट मैच में भारत अंडर 19 टीम के लिए डेब्यू किया। इस युवा बल्लेबाज ने महज 62 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली, हालांकि वह रन आउट हो गए। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान, वैभव ने सिर्फ 58 गेंदों में शतक पूरा किया। वह 13 साल और 188 दिन की उम्र में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बने। यह भारतीय युवा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक था और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।

#IPLAuction2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / 13 साल के वैभव ने खोले गेंदबाजों के धागे, छह छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतक ठोक बनाए इतने रन

ट्रेंडिंग वीडियो