scriptIND vs AUS: भारत के खिलाफ ट्रेविड हेड ने ठोका शतक, डे-नाइट टेस्ट में बना डाला यह रिकॉर्ड | Travis Head set hundred in Adelaide and made fastest pink-ball century during Ind vs Aus 2nd Test | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ट्रेविड हेड ने ठोका शतक, डे-नाइट टेस्ट में बना डाला यह रिकॉर्ड

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का एक मात्र डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 02:22 pm

satyabrat tripathi

IND vs AUS, 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में सीरीज का एक मात्र डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत को पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को मेहमानों के खिलाफ चायकाल तक 332/8 का स्कोर बनाकर 152 रन की बढ़त कायम कर ली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने करियर का 8वां शतक लगाया।
30 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की आकर्षक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 111 गेंदों का सामना करते हुए शतक लगाया। इसके लिए उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज का डे-नाइट टेस्ट मैच में यह तीसरा शतक है।
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुसेन के नाम पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 4 शतक का रिकॉर्ड है। इसके साथ ट्रेविस हेड ने डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में 112 गेंदों में शतक बनाया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड! एडिलेड में 181.6 किमी. की रफ्तार ने मचाई सनसनी!

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 2023 में लंदन में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 163 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
ट्रेविस हेड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत के खिलाफ आईसीसी पुरुष वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में 120 गेंद में 137 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को छठी बार विश्व चैंपियन बनाने में महती भूमिका अदा की थी।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत के खिलाफ ट्रेविड हेड ने ठोका शतक, डे-नाइट टेस्ट में बना डाला यह रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो