द्रविड़ बोले- इस युवा में आगे बढ़ने की संभावनाएं
नीलामी प्रक्रिया के बाद द्रविड़ ने कहा कि जब वैभव ट्रायल देने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कैंप में आए थे, तभी से राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर थीं। ट्रायल के दौरान उसने सभी को प्रभावित किया था। मेरा मानना है कि वैभव के अंदर काफी अच्छी स्किल हैं और आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं। उसके विकास के लिए यहां का माहौल काफी अच्छा होगा।बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने लिया था ट्रायल
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी को विक्रम राठौड़ ने वैभव का नागपुर में ट्रायल लिया था। इस दौरान राठौड़ ने वैभव से कहा कि मान लो टीम को जीतने के लिए एक ओवर में 17 रन चाहिए। अब आप टीम को कैसे जिताओगे। इस ओवर में वैभव ने एक छक्का और तीन चौके लगाए। इससे राठौड़ काफी प्रभावित हुए।अपने पहले अंडर-19 मैच में जड़ा था तूफानी शतक
– वैभव ने पिछले साल सिर्फ 12 साल की उम्र में बिहार टीम में पदार्पण किया था। उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में करीब 400 रन बनाए।– 2024 में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए टीम में जगह मिली। अपने पहले अंडर-19 मैच में 104 रन की पारी खेली।
– 2024 में बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। इसी साल आइपीएल नीलामी में पहली बार उतरे।