IPL मेगा ऑक्शन में नहीं मिला ख़रीदार, अब मात्र इतनी गेंद पर जड़ा इतिहास का सबसे तेज शतक, तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
गुजरात और त्रिपुरा के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले में उर्विल ने 35 गेंद पर सात चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 113 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 28 गेंद पर अपना शतक पूरा किया।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात के युवा बल्लेबाज उर्विल पटेल को कोई ख़रीदार नहीं मिला है। उर्विल का बेस प्राइज़ मात्र 30 लाख रुपये थे बावजूद इसके उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। लेकिन अब उर्विल ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोका है।
मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बुधवार को गुजरात और त्रिपुरा के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले में उर्विल ने 35 गेंद पर सात चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 113 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 28 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। यह सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक है। इसी के साथ उर्विल ने स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंत ने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 32 गेंद पर सेंचुरी जड़ी थी।
साहिल चौहान ने जड़ा है टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक भारतीय मूल के एस्टोनियाई क्रिकेटर साहिल चौहान ने जड़ा है। चौहान ने इसी साल साइप्रस के खिलाफ 41 गेंद में 144 रन की नाबाद पारी खेली थी। तब उन्होंने मात्र 27 गेंद पर शतक जड़ा था। मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस मुक़ाबले की बात करें तो उर्विल ने गुजरात को आठ विकेट से जीत दिलाई। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने महज 10.2 ओवर में दो विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की। उर्विल ने पहले विकेट के लिए आर्यन देसाई के साथ मिलकर 150 रनों की साझेदारी की।
कौन हैं उर्विल पटेल?
गुजरात के मेहसाणा में 1998 में उर्विल पटेल का 17 अक्टूबर को जन्म हुआ था। उर्विल ने अपना टी20 डेब्यू 2017-18 में बड़ौदा के लिए जोनल टी20 लीग में किया था। पटेल ने अपना लिस्ट ए डेब्यू भी इसके ठीक एक महीने बाद कर लिया थाो। 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले उर्विल पटेल बड़ौदा को छोड़कर गुजरात की टीम में शिफ्ट हो गए थे। उन्हें 2023 के आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन हाल ही में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उर्विल पटेल अनसोल्ड रहे थे। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था।
Hindi News / Sports / Cricket News / IPL मेगा ऑक्शन में नहीं मिला ख़रीदार, अब मात्र इतनी गेंद पर जड़ा इतिहास का सबसे तेज शतक, तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड