लॉर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेले गए फाइनल में मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित कर दिया गया था। इस दौरान कप्तान केन विलियम्सन के नेतृत्व वाली कीवी टीम ने शानदार खेल भावना, बेहतरीन इंसानियत और निस्वार्थ भावना का परिचय दिया था। इस कारण उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए एमसीसी के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने कहा कि सही मायने में न्यूजीलैंड की टीम इस अवॉर्ड की हकदार थी। इस तरह की लड़ाई में उन्होंने शानदार खेल भावना का परिचय दिया था।
कुमार संगकारा ने कहा कि यह उनकी टीम का चरित्र ही था, जो मैच के बाद भी लंबे समय तक याद किया जाएगा। उनकी टीम की ओर से पेश की गई खेल भावना का लोग हमेशा उदाहरण देंगे। इस कारण वह इस सम्मान के पूरी तरह से हकदार हैं। आईसीसी ने भी इस पर खुशी जताई है। कहा सही मायने में वह इस खिताब के हकदार थे।