scriptIndia Probable Playing XI for 2nd T20I: चयनकर्ताओं से बड़ी चूक! टीम इंडिया के पास नहीं अभिषेक शर्मा का विकल्‍प, जानें आज कैसी होगी भारत की प्‍लेइंग 11 | IND vs ENG 2nd T20i Probable Playing 11 know who will open in place of injured abhishek sharma | Patrika News
क्रिकेट

India Probable Playing XI for 2nd T20I: चयनकर्ताओं से बड़ी चूक! टीम इंडिया के पास नहीं अभिषेक शर्मा का विकल्‍प, जानें आज कैसी होगी भारत की प्‍लेइंग 11

IND vs ENG 2nd T20i Probable Playing XI: भारत आज इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला चेन्‍नई में खेलेगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अभिषेक शर्मा ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अभिषेक नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ओपनिंग कौन करेगा?

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 08:39 am

lokesh verma

abhishek sharma injured
IND vs ENG 2nd T20i Probable Playing XI: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज शनिवार 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहला मुकाबला कोलकाता में 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है, लेकिन आज टीम इंडिया के लिए जीतना आसान नहीं होगा, क्‍योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार स्‍टार ओपनर अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग सेशन के दौरान टखने में चोट लगी है। इस वजह से उनका आज के मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अभिषेक शर्मा नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह सैमसन के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा?

चयनकर्ताओं ने चुने सिर्फ दो ओपनर

दरअसल, टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के 16 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड चुना था, जिसमें सिर्फ दो ही ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को शामिल किया गया। अब सोचने वाली बात ये है कि अगर अभिषेक शर्मा आज नहीं खेलते हैं तो टीम मैनेजमेंट संजू के साथ किससे पारी का आगाज करा सकता है। मौजूदा विकल्‍प देंगे तो तिलक वर्मा ही हैं, जो इस नंबर पर उतर सकते हैं।

वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को मिल सकता है मौका 

तिलक वर्मा की बात करें तो उन्‍हें अपने क्रिकेट करियर में ओपनिंग का ज्‍यादा अनुभव नहीं है। हालांकि वह तीन नंबर पर कई बार जरूर खेले हैं। ऐसे तिलक को नई गेंद से खेलने का अनुभाव है। आज चेन्‍नई में वह अपने इस अनुभव का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, प्‍लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा की जगह वाशिंगटन सुंदर या फिर ध्रुव जुरेल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

चेन्नई में बरसेंगे रन या गेंदबाज पड़ेंगे भारी? जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

मोहम्‍मद शमी की वापसी आज भी मुश्किल!

उम्‍मीद जताई जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर मोहम्मद शमी पूरी टी20 सीरीज खेलेंगे, लेकिन पहले ही मैच में उन्‍हें नहीं खिलाया जा सका। आज मुकाबला चेन्नई में है और यहां की पिच स्पिन फ्रैंडली होती है, ऐसे में शमी का आज दूसरे टी20 में भी खेलना मुश्किल है। राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबला में शमी का कमबैक लगभग तय है।
भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 – संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल/वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

भारत टीम स्‍क्‍वॉड – संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

Hindi News / Sports / Cricket News / India Probable Playing XI for 2nd T20I: चयनकर्ताओं से बड़ी चूक! टीम इंडिया के पास नहीं अभिषेक शर्मा का विकल्‍प, जानें आज कैसी होगी भारत की प्‍लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो