चयनकर्ताओं ने चुने सिर्फ दो ओपनर
दरअसल, टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के 16 सदस्यीय स्क्वॉड चुना था, जिसमें सिर्फ दो ही ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को शामिल किया गया। अब सोचने वाली बात ये है कि अगर अभिषेक शर्मा आज नहीं खेलते हैं तो टीम मैनेजमेंट संजू के साथ किससे पारी का आगाज करा सकता है। मौजूदा विकल्प देंगे तो तिलक वर्मा ही हैं, जो इस नंबर पर उतर सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को मिल सकता है मौका
तिलक वर्मा की बात करें तो उन्हें अपने क्रिकेट करियर में ओपनिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है। हालांकि वह तीन नंबर पर कई बार जरूर खेले हैं। ऐसे तिलक को नई गेंद से खेलने का अनुभाव है। आज चेन्नई में वह अपने इस अनुभव का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा की जगह वाशिंगटन सुंदर या फिर ध्रुव जुरेल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद शमी की वापसी आज भी मुश्किल!
उम्मीद जताई जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर मोहम्मद शमी पूरी टी20 सीरीज खेलेंगे, लेकिन पहले ही मैच में उन्हें नहीं खिलाया जा सका। आज मुकाबला चेन्नई में है और यहां की पिच स्पिन फ्रैंडली होती है, ऐसे में शमी का आज दूसरे टी20 में भी खेलना मुश्किल है। राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबला में शमी का कमबैक लगभग तय है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 – संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुरेल/वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। भारत टीम स्क्वॉड – संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।