हालांकि अभिषेक शर्मा को तत्काल उपचार के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया। वह ग्राउंड से लौटते वक्त हल्का सा लंगड़ा रहे थे। उन्होंने फिर नेट्स पर बल्लेबाजी भी नहीं की। रिपोर्ट की मानें तो ड्रेसिंग रूम में 24 वर्षीय इस बल्लेबाज ने आधे घंटे से ज्यादा समय तक फिजियो के साथ वक्त बिताया। अभिषेक के प्लेइंग-11 में शामिल होने का आकलन फिटनेस टेस्ट के बाद किया जाएगा जो खेल शुरू होने से पहले किया जाएगा।
यदि चोट के चलते अभिषेक शर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया जाता है तो भारत को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में भारतीय टीम ओपनर के तौर पर संजू सैमसन के साथ ओपनर के तौर पर तिलक वर्मा या ध्रुव जुरेल जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों को चुन सकती है। तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल दोनों ही सक्षम बल्लेबाज हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नहीं नजर आए हैं।
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में अभिषेक की अनुपस्थिति भारत के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है, क्योंकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज के शुरुआती मैच में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार 79 रन बनाया, जिसने भारत की आसान जीत की नींव रखी। उनके आक्रामक स्ट्रोक खेल और पावरप्ले में हावी होने की क्षमता ने उन्हें शीर्ष क्रम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है।