रोहित, यशस्वी और श्रेयस फिर हुए फेल, शार्दुल ठाकुर ने धुआंधार शतक ठोका बचाई मुंबई की लाज
एमएम चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को आमतौर पर स्पिनरों के अनुकूल माना जाता है, जिसके चलते बल्लेबाजों के लिए चुनौती बढ़ जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। वैसे पिछले कुछ सालों से चले आ रहे ट्रेंड को देखें तो इस पिच पर कई मौकों पर टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज रन बनाने में सफल रहे हैं। हालाकि ओस एक अन्य फैक्टर हैं, जोकि मैच में बड़ा असर डालती है। ऐसे में यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं।टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के आंकड़े
एमए चिदंबरम स्टेडियम में वैसे तो भारत और इंग्लैंड की टीमें पहली बार इस प्रारूप में खेलेंगी। वहीं, अगर अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो यहां कुल दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को एक में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में 2012 में न्यूजीलैंड ने भारत को 1 रन से हराया था। वहीं भारतीय टीम ने 2018 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।AUS-W vs ENG-W 3rd T20 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया करेगी क्लीन स्वीप या इंग्लैंड बचा पाएगी अपनी लाज? जानें कब-कहां देखें तीसरा टी-20
एमए चिदंबरम स्टेडियम: टी-20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड
कुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए – 2पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 1
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 1
टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीते- 0
टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते- 2
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर- 92 रन (शिखर धवन, भारत) vs वेस्टइंडीज, 2018
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 3/31 (इरफान पठान, भारत), vs न्यूजीलैंड, 2012
सर्वोच्च टीम स्कोर- 182/4 (भारत) vs वेस्टइंडीज, 2018
सर्वोच्च रन चेज- 182/4 (भारत) vs वेस्टइंडीज, 2018