IND vs ENG अब तक कौन किस पर पड़ा भारी?
भारत और इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों देशों के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया 14 मुकाबले जीतने में सफल रही है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने 11 मैच अपने नाम किए है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पिछला मुकाबला भी भारत ने 7 विकेट से जीता था।
चेन्नई मौसम पूर्वानुमान
भारत और इंग्लैंड के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच के दौरान बारिश के कारण कोई बाधा उत्पन्न होने की संभावना नहीं है। चेन्नई में 25 जनवरी को मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मैच के दौरान हवा की गति 13-17 किमी प्रति घंटे के आसपास रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 70-83 प्रतिशत के आसपास रहेगी। भारत टीम स्क्वॉड
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा।