scriptIND vs AUS: विराट कोहली नहीं BGT में यह खिलाड़ी पूरे कर सकता है 10 हज़ार टेस्ट रन, 56.41 का है औसत | India vs Australia Steve Smith can complete 20 thousands runs in test Cricket Border gavasker Trophy | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: विराट कोहली नहीं BGT में यह खिलाड़ी पूरे कर सकता है 10 हज़ार टेस्ट रन, 56.41 का है औसत

स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन पूरे करने से मात्र 298 रन दूर हैं। ऐसे में वे बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस कीर्तिमान को छू सकते हैं।

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 02:54 pm

Siddharth Rai

Steve Smith, India vs Australia Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुक़ाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा। एडिलेड ओवर में खेला जाने वाला यह मैच डे -नाइट टेस्ट होगा। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आखिरी BGT हो सकती है।
इस सीरीज में स्टीव स्मिथ सीरीज के बचे हुए चार टेस्ट मैचों में एक बड़े कीर्तिमान को छू सकते हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन पूरे कर सकते हैं। वह इससे सिर्फ 298 रन दूर हैं। हालांकि पर्थ में खेले गए पहल टेस्ट मैच में स्मिथ डक और 17 रन बनाकर आउट हुए थे।
स्मिथ ने अबतक खेले गए 110 टेस्ट मैचों की 197 पारियों में 56.41 के बेहतरीन औसत से 9702 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 41 अर्धशतक ठोके हैं। स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार दोहरे शतक भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक तीन बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बना चुके हैं।
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 13378 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं। उनके अलावा एलन बॉर्डर ने 11174 टेस्ट रन बनाए हैं। वहीं, स्टीव वॉ ने अपने टेस्ट करियर में 10927 रन बनाए हैं। ओवरऑल बात करें तो अबतक 14 खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: विराट कोहली नहीं BGT में यह खिलाड़ी पूरे कर सकता है 10 हज़ार टेस्ट रन, 56.41 का है औसत

ट्रेंडिंग वीडियो