scriptशीशे के चैंबर में कैद हुए यशस्वी की उड़ी हवाइयां, फिर रोहित-शुभमन ने ऐसे लिए मजे, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट | ind vs aus 2nd test yashasvi jaiswal got stuck in a glass chamber at australian airport rohit sharma and shubman gill had fun watch video | Patrika News
क्रिकेट

शीशे के चैंबर में कैद हुए यशस्वी की उड़ी हवाइयां, फिर रोहित-शुभमन ने ऐसे लिए मजे, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

Yashasvi Jaiswal Got Stuck: भारतीय टीम 5 मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर टॉफी के दूसरे पिंक बॉल टेस्ट के लिए कैनबरा से एडिलेड पहुंच गई है। इसी यात्रा के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज यशस्वी जायसवाल एयरपोर्ट पर शीशे के चैंबर में फंस गए, जिसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल उनके मजे लेते दिखे।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 01:37 pm

lokesh verma

Yashasvi Jaiswal Got Stuck: आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से बढ़त हासिल करने के बाद बॉर्डर गावस्‍कर टॉफी के दूसरे पिंक बॉल टेस्ट के लिए कैनबरा से एडिलेड पहुंच गई है। इसी यात्रा के दौरान यशस्‍वी जायसवाल के साथ एक अप्रत्‍याशित घटना घट गई। टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज एयरपोर्ट पर शीशे के चैंबर में फंस गए, जिसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल उनके मजे लेते दिखे। बीसीसीआई ने मंगलवार को इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है, जिसे क्रिकेट फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

एडिलेड पहुंची टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्‍ट 295 रनों से जीता। इसके बाद टीम इंडिया कैनबरा में खेले गए दो दिवसीय डे-नाइट अभ्‍यास मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की और अब टीम कैनबरा से एडिलेड पहुंच गई। जहां भारत इस सीरीज का दूसरा टेस्‍ट खेलेगी। ये टेस्‍ट डे/नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा।

रिस्ट्रिक्टेड एरिया में पहुंच गए यशस्‍वी

कैनबरा से एडिलेड जाते समय एयरपोर्ट पर यशस्वी जायसवाल रिस्ट्रिक्टेड एरिया में पहुंच गए और एक शीशे के चैंबर में फंस गए। जिसके बाद शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने उनके मजे ले लिए। यशस्‍वी ने कहा कि वह फंस गए हैं। इस दौरान उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं। इस पर गिल ने कहा कि वहां लिखा है कि इधर नहीं जाना है। वहीं, रोहित बोले वो फंस गया।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले टीम को झटका, नेट सेशन के दौरान चोटिल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

भारतीय टीम की यात्रा की कुछ अन्‍य झलकिंयां 

बीसीसीआई की ओर से एक्‍स हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो भारतीय टीम की यात्रा की कुछ अन्‍य झलकिंयां भी दिखाई गई हैं, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / शीशे के चैंबर में कैद हुए यशस्वी की उड़ी हवाइयां, फिर रोहित-शुभमन ने ऐसे लिए मजे, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

ट्रेंडिंग वीडियो