पहली बार बराबरी पर छूटी टेस्ट सीरीज
बता दें कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 11 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से दो सीरीज बांग्लादेश ने तो 8 सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही हैं। वहीं, अब खेली गई ये सीरीज 1-1 से बराबर रही है। बांग्लादेश ने आखिरी बार वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 2009 में टेस्ट जीता था। उसी दौरान बांग्लादेश ने सीरीज भी 2-0 से जीती थी लेकिन उसके बाद टीम वेस्टइंडीज में जीत के तरस गई।
पहली पारी के बाद बैकफुट पर थी बांग्लादेश
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में महज 164 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे, जिसके चलते मैच के साथ सीरीज हारने का खतरा भी मंडराने लगा था। इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को बांग्लादेश ने महज 146 पर समेट दिया, जिसमें नाहिद राणा ने पांच विकेट झटके। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 268 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा। तैजुल इस्लाम को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी महज 185 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से इस बार तैजुल इस्लाम ने पंजा खोला। इस तरह बांग्लादेश ने 101 रन से जीत दर्ज की और सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर खत्म की। तैजुल इस्लाम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।