scriptWI vs BAN: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज की धरती पर रचा इतिहास, मेजबानों से हिसाब बराबर | wi vs ban 2nd test bangladesh create history in west indies after 15 years win a test | Patrika News
क्रिकेट

WI vs BAN: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज की धरती पर रचा इतिहास, मेजबानों से हिसाब बराबर

WI vs BAN: बांग्लादेश की टीम ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। 2009 के बाद से बांग्लादेश की टीम जीत के लिए तरस गई थी। अब उसने टेस्‍ट मुकाबला जीतकर न सिर्फ इस दाग को धोया है, बल्कि सीरीज भी बराबर करने में सफल रही है।

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 11:14 am

lokesh verma

WI vs BAN 2nd Test
WI vs BAN: बांग्लादेश ने लगातार 15 साल से वेस्टइंडीज धरती पर हार के दाग को धोते हुए इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने न केवल विंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर 2009 के बाद पहला टेस्ट मैच जीता है, बल्कि 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज भी 1-1 की बराबर करने में सफल रहा है। इसके साथ ही उसके आंकड़ों में भी सुधार हुआ है। उसने पिछले 6 में से तीन टेस्‍ट जीते हैं। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर दो टेस्‍ट में शिकस्त दी थी। हालांकि उसके बाद भारत से दो मैच हारे लेकिन अब वेस्टइंडीज ने फिर से जीत के साथ वापसी की है। बांग्लादेश ने जमैका में खेले गए इस टेस्ट में वेस्टइंडीज की दोनों पारियों में 200 के अंदर समेट दिया और 101 रन से शानदार जीत दर्ज की।

पहली बार बराबरी पर छूटी टेस्‍ट सीरीज

बता दें कि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 11 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से दो सीरीज बांग्लादेश ने तो 8 सीरीज वेस्टइंडीज के नाम रही हैं। वहीं, अब खेली गई ये सीरीज 1-1 से बराबर रही है। बांग्लादेश ने आखिरी बार वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 2009 में टेस्‍ट जीता था। उसी दौरान बांग्लादेश ने सीरीज भी 2-0 से जीती थी लेकिन उसके बाद टीम वेस्‍टइंडीज में जीत के तरस गई।

पहली पारी के बाद बैकफुट पर थी बांग्लादेश

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहली पारी में महज 164 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे, जिसके चलते मैच के साथ सीरीज हारने का खतरा भी मंडराने लगा था। इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को बांग्लादेश ने महज 146 पर समेट दिया, जिसमें नाहिद राणा ने पांच विकेट झटके। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 268 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा।
यह भी पढ़ें

बांग्लादेश की जीत के बाद WTC पॉइंट्स टेबल पर असर और भारत के फाइनल में पहुंचने के 4 समीकरण

तैजुल इस्लाम को प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी महज 185 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से इस बार तैजुल इस्लाम ने पंजा खोला। इस तरह बांग्लादेश ने 101 रन से जीत दर्ज की और सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर खत्म की। तैजुल इस्लाम को प्‍लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को संयुक्त रूप से प्‍लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs BAN: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज की धरती पर रचा इतिहास, मेजबानों से हिसाब बराबर

ट्रेंडिंग वीडियो