scriptरोहित शर्मा की जगह यह युवा खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का परमानेंट ओपनर, फ़र्स्ट क्लास में ठोक चुका है 27 शतक | Abhimanyu Easwaran can replace rohit sharma as a long term opner in test cricket India vs Australia BGT | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा की जगह यह युवा खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का परमानेंट ओपनर, फ़र्स्ट क्लास में ठोक चुका है 27 शतक

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्‍यू ईश्वरन को रोहित जी जगह टेस्ट टीम में परमानेंट ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है। ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इस भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर 18 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 04:11 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma Retirement
Abhimanyu Easwaran can replace Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं। बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में रोहित का बल्ला पूरी तरह से शांत है और अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। हाल इतना बुरा है कि इस सीरीज में वे अबतक एक बार भी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाये हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित जल्द टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है।
ऐसे में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्‍यू ईश्वरन को रोहित जी जगह टेस्ट टीम में परमानेंट ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है। ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इस भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर 18 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है। बंगाल के इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने आप को साबित करते आ रहे थे। इससे पहले भी ईश्वरन को कई बार भारतीय स्‍क्वॉड में तो जगह दी गई। हालांकि, वह टेस्‍ट डेब्‍यू नहीं कर सके। लेकिन रोहित के रिटायर होने के बाद उन्हें मौका दिया जा सकता है।
फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में ईश्‍वरन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 101 मैचों की 173 पारियों में उन्‍होंने 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 29 अर्धशतक और 27 शतक जड़े हैं। उनका सर्वाधिक स्‍कोर 233 रन है।
ईश्‍वरन का लिस्‍ट ए करियर भी जोरदार है। लिस्‍ट ए में उन्‍होंने 88 मैच की 86 पारियों में 47.49 की औसत से 3847 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 82.78 का रहा है। यहां ईश्‍वरन के नाम 23 अर्धशतक और 9 शतक दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 149 रन है।
वहीं दूसरी तरफ रोहित के फॉर्म पर नज़र डाली जाये तो रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में अबतक तीन मैच खेले हैं। इनकी पांच पारियों में उन्होंने 6.2 की शर्मनाक औसत से मात्र 31 रन बनाए हैं। उल्लेखनीय है कि रोहित एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़े। इस टेस्ट में उन्होंने 23 गेंदों पर तीन रन और 26 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने तीसरे टेस्ट में भी मध्यक्रम में ही उतरने का फैसला किया। यहां वे 10 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित का इस साल प्रदर्शन खराब रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 25 पारियों में 24.36 के औसत से 609 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 91 रन बनाए थे।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा की जगह यह युवा खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का परमानेंट ओपनर, फ़र्स्ट क्लास में ठोक चुका है 27 शतक

ट्रेंडिंग वीडियो