scriptIndia vs Australia Sydney Test, Day 1 Tea: टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप, चायकाल तक भारत ने बनाए 107/4, पंत और जडेजा क्रीज़ पर | India vs Australia 5th test Day 1 tea: Ind made 107 runs for 4 wicket rishabh pant and ravindra jadeja on crease | Patrika News
क्रिकेट

India vs Australia Sydney Test, Day 1 Tea: टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप, चायकाल तक भारत ने बनाए 107/4, पंत और जडेजा क्रीज़ पर

IND vs AUS 5th test, Day 1 session 2 highlights: इस सेशन में 25 ओवर फेंके गए और मात्र एक विकेट गिरा है। भारत ने चार विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 10:12 am

Siddharth Rai

India vs Australia 5th test Day 1 Tea: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के पहले दिन की चाय हो गई है। चायकाल तक भारत ने चार विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है। फिलहाल क्रीज़ पर ऋषभ पंत 32 रन और रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर डटे हुए हैं। दोनों के बीच अब तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है।

दूसरे सेशन में गिरा मात्र एक विकेट

भारत ने लंच तक 57 रन पर तीन विकेट खो दिये थे। इस सेशन में भारत ने 50 रन जोड़े हैं और मात्र एक विकेट खोया है। यह विकेट पूर्व कप्तान विराट कोहली का है। भारत को 72 के स्कोर पर चौथा झटका लगा था। विराट कोहली इस सीरीज में एक बार फिर फेल रहे। वह 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। फिर से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ला का किनारा लिया और स्लिप में खड़े ब्यू वेबस्टर के हाथों में चली गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पड़ी भारी

दोनों सत्रों में 25-25 ओवर का खेल हुआ है। इससे पहले बुमराह ने टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। मात्र 11 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को सैम कोंस्टास के हाथों कैच आउट कराया। राहुल 14 गेंदें खेलकर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जायसवाल 10 रन बनाकर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर आउट हो गए।

स्कॉट बोलैंड का जलवा

लंच ब्रेक से ठीक पहले भारत को तीसरा झटका लगा और शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। लंच से ठीक पहली वाली गेंद पर नाथन लियोन ने गिल को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 20 रन बना सके। गिल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक स्कॉट बोलैंड ने दो, नाथन लयन और मिचेल स्टार्क ने एक – एक विकेट झटके हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Australia Sydney Test, Day 1 Tea: टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप, चायकाल तक भारत ने बनाए 107/4, पंत और जडेजा क्रीज़ पर

ट्रेंडिंग वीडियो