scriptIND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी | Rohit Sharma, virat kohli, ravindra jadeja, Shubhman Gill poor performance in test cost India Border gavasker trophy against Australia | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं और उनका बल्ला शांत है। बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी इन खिलाड़ियों ने अबतक कुछ खास नहीं किया है। इसी वजह से टीम इंडिया सीरीज हार की कगार पर है।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 05:26 pm

Siddharth Rai

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में भारतीय टीम का बहुत बुरा हाल है। सालों तक टेस्ट क्रिकेट में राज करने वाली भारतीय टीम पिछले पांच महीने में अर्श से फर्श पर आ गई। इसकी बड़ी वजह रोहित शर्मा की खबर कप्तानी और अनुभवी खिलाड़ियों का औसत प्रदर्शन है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से लगातार संघर्ष कर रहे हैं और उनका बल्ला शांत है। बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी इन खिलाड़ियों ने अबतक कुछ खास नहीं किया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे आखिरी मैच से कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया है, लेकिन अन्य खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन इस दौरे में बेहद खराब रहा है वे अब भी टीम में हैं। ऐसे में अगर भारत यह सीरीज हारता है तो रोहित के साथ -साथ इन खिलाड़ियों की भी टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है।
विराट कोहली –
विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से शांत है। वह ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर लगातार आउट हो रहे हैं। कोहली ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की 9 पारियों में 23.75 की मामूली औसत से 190 रन बनाए। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया था। लेकिन बावजूद इसके वह लय में नहीं है और बचे हुए मैचों में 100 रन भी नहीं बना पाये हैं। इस सीरीज में उन्होंने 5, 100*, 7, 11, 3, 36, 5, 17, 6 रन का स्कोर बनाया है।
रोहित शर्मा –
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वह शर्मा के करियर का सबसे खराब दौरा है। वह इस सीरीज में अबतक तीन मैच खेले हैं। इनकी पांच पारियों में उन्होंने 6.2 की शर्मनाक औसत से मात्र 31 रन बनाए हैं। उल्लेखनीय है कि रोहित एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़े। इस टेस्ट में उन्होंने 23 गेंदों पर तीन रन और 26 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने तीसरे टेस्ट में भी मध्यक्रम में ही उतरने का फैसला किया। यहां वे 10 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित का इस साल प्रदर्शन खराब रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 25 पारियों में 24.36 के औसत से 609 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 91 रन बनाए थे।
शुभमन गिल –
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम में ‘नैक्सट बिग थिंग’ के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन भारत के बाहर गिल का बल्ला चलता ही नहीं है। पिछले कुछ समय से उन्हें तीन नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजरा की जगह खिलाया जा रहा है। लेकिन यहां गिल ने टीम को लगातार निराश किया है। इस सीरीज में गिल ने तीन मुक़ाबले खेले हैं और इनकी पांच पारियों में 18.60 की खराब औसत से मात्र 93 रन बनाए हैं। गिल ने 2021 ब्रिसबेन टेस्ट के बाद से एशिया के बाहर 17 पारियों में 16.47 के शर्मनाक औसत से सिर्फ 280 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 36 रहा है।
रवींद्र जडेजा –
रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में औसत से भी नीचे का प्रदर्शन किया है। हालांकि गाबा टेस्ट में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके अलावा उनका बल्ला शांत रहा है। वहीं गेंद से भी वह कुछ खास नहीं कर पाये हैं। जडेजा ने तीन मैचों की पांच पारी में 32.50 की औसत से 130 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने अबतक 63 ओवर फेंके हैं और 54.50 के औसत से मात्र चार विकेट झटके हैं।
वॉशिंगटन सुंदर –
वॉशिंगटन सुंदर इस सीरीज में बल्लेबाज के तौर पर टीम में हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्हें गेंदबाजी के ज्यादा अवसर नहीं मिले हैं। लेकिन बल्लेबाज के तौर पर भी सुंदर ने कुछ खास नहीं किया है। तीन मैचों की छह पारी में सुंदर ने 27 की औसत से 108 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी की बात करें तो सुंदर अबतक 36 ओवर फेंके हैं और 35 के औसत से मात्र तीन विकेट झटके हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो