scriptIND vs AUS 5th Test: विराट-गिल का नाम लिए बिना रोहित शर्मा ने दी चेतावनी! वीडियो में देखें क्या कहा | ind vs aus 5th test rohit sharma reacts on out of form player in team india withaout taking virat kohli shubman gill name | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS 5th Test: विराट-गिल का नाम लिए बिना रोहित शर्मा ने दी चेतावनी! वीडियो में देखें क्या कहा

IND vs AUS 5th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने ही खुद को बाहर कर लिया और रन न बनाने वाले खिलाड़ियों को चेतावनी दी।

नई दिल्लीJan 04, 2025 / 06:39 pm

Vivek Kumar Singh

Virat Kohli Rohit Sharma
IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया या वह खुद बाहर बैठे या बाहर किया गया, इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने खुद को बाहर करने की बात कही। रोहित शर्मा ने बताया कि उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं और यह सीरीज का महत्वपूर्ण मैच है, ऐसे में उनको पता है कि उनको क्या करना है और जो सही लगा वह किया भी। हालांकि इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए विराट कोहली, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को चेतावनी भी दे दी।

संबंधित खबरें

बातों बातों में दे डाली चेतावनी

रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में वह धार नहीं दिखाई दे रही है जैसी उनसे अपेक्षा की जाती है। सीरीज में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवाल भी उठ रहे हैं। रोहित ने लंच ब्रेक के दौरान ब्रॉडकास्टर से बातचीत में जब पूछा गया कि वह बाहर हुए हैं या रेस्ट पर हैं या निकाला गया है तो रोहित ने कहा, ये तीनों ही गलत हैं, मैं खुद बाहर हुआ हूं। मैंने कोच और सेलेक्टर्स से बात की और बताया कि मेरे बैट से रन नहीं बन रहे हैं, फॉर्म नहीं है, महत्वपूर्ण मैच है और हमें फॉर्म वाले खिलाड़ी चाहिए। हमारी टीम में वैसे भी लड़कों की फॉर्म नहीं चल रही है और बड़े मैच से पहले आप टीम में ज्यादा आउट ऑफ फॉर्म वाले खिलाड़ियों को नहीं रख सकते हैं।”
रोहित शर्मा के इस बयान से ये तो साफ हो गया है कि उन्हें साफ कह दिया गया है कि जो रन बनाएगा, वही टीम में रहेगा और रोहित शर्मा ने सबके सामने यह बात रख विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी है। दोनों इस सीरीज में खराब दौर से गुजर रहे हैं। रोहित शर्मा के बयान से ये तो पता चल गया है कि जब वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ियों को खराब फॉर्म की वजह से बाहर किया जा सकता है तो किसी भी खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है।

बुमराह की रोहित ने की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “लड़कों में बहुत प्रतिभा है। लेकिन साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि भारत का कप्तान बनना आसान नहीं है। दबाव तो है, लेकिन यह बहुत बड़ा सम्मान है। हमारा इतिहास और जिस तरह से हम क्रिकेट खेलते हैं, उसमें दोनों के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए उन्हें इसे हासिल करने दें।” बुमराह की कप्तानी पर रोहित शर्मा ने कहा, “बेशक, उनके पास खेल के बारे में बहुत सारे नजरिए हैं। जिस तरह से वह दूसरों के लिए अपनी गेंदबाजी का उदाहरण पेश करते हैं, वह बेहतरीन है। उनमें वह बेहतरीन क्षमता है, वह खेल को समझते हैं और हमेशा टीम को आगे रखते हैं। मैं पिछले 11 सालों से उन्हें देख रहा हूं। मैंने उन्हें पहली बार 2013 में देखा था। उनका ग्राफ भी ऊपर गया है। उन्होंने अपने खेल, अपनी सोच में बहुत विकास किया है। जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे पूरी दुनिया देख रही है।”
रोहित ने कहा कि टीम के लिए कोई भी हारना नहीं चाहता है। हर किसी की मानसिकता टीम के लिए मैच जीतने की होती है। हम जानते हैं कि हम यह सीरीज नहीं जीत सकते, लेकिन हमारे पास इसे बराबर करने और उन्हें जीतने नहीं देने का सुनहरा मौका है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 5th Test: विराट-गिल का नाम लिए बिना रोहित शर्मा ने दी चेतावनी! वीडियो में देखें क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो