भारत की पहली पारी
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरी घास वाली पिच पर 185 रन बनाए। भारत का शीर्षक्रम पहले की तरह विफल रहा। हालांकि इसके बाद मध्यक्रम में ऋषभ पंत कुछ रन बनाते हुए भारत की पहली पारी के स्कोर को 185 रन तक पहुंचाया। भारत के लिए ऋषभ पंत ने 40 तो रवींद्र जडेजा ने 26 रन की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने चार तो मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए, जिसके चलते भारत को चार रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ब्यू वेबस्टर ने 57 रन तो स्टीव स्मिथ ने 33 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट, बुमराह और रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए।
भारत की दूसरी पारी
भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में महज 157 रन पर ऑलआउट हो गई और चार रन की बढ़त के साथ उसने मेजबानों के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा। भारत की ओर से दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 6 तो कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया लंच तक 71/3
162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। उसे अभी भी जीत के लिए 91 रन की दरकार है, जबकि भारत को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। चिंता की बात ये है कि भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं।