scriptRohit Sharma Comeback: रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट? या खत्म हो गया उनका इंटरनेशनल करियर | rohit sharma will back or his international career is over know what ricky ponting said about | Patrika News
क्रिकेट

Rohit Sharma Comeback: रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट? या खत्म हो गया उनका इंटरनेशनल करियर

Rohit Sharma Comeback: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद से यह माना जा रहा है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो चुका है।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 06:41 pm

Vivek Kumar Singh

Rohit Sharma
play icon image
Rohit Sharma Comeback: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ही प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित का अब टेस्ट करियर खत्म माना जा रहा है। टीम इंडिया जून 2025 में अपना अगला टेस्ट मैच खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में जून में होगा और उसमें टीम इंडिया के पहुंचने की संभावनाएं न के बराबर बची है। ऐसे में ये कहना सही होगा कि रोहित शर्मा अब व्हाइट जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा की वापसी मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि रोहित शर्मा के लिए फिर से टेस्ट खेलना लंबा और कठिन होगा, क्योंकि नियमित भारतीय कप्तान ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट से आराम लेने का फैसला किया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 6.2 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 10 रहा है। सिडनी में उनके न खेलने की अटकलें तब सामने आईं, जब मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें गारंटीड स्टार्टर कहने से इनकार कर दिया।
रोहित ने 2024 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करने के बाद टी20 को पहले ही अलविदा कह दिया था। पोंटिंग ने कहा, “जब मैंने इतने महत्वपूर्ण मैच में ‘ऑप्ट आउट’ शब्द सुना तो मैं बहुत हैरान रह गया। हम जानते हैं कि वह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के लिए एक महान खिलाड़ी रहे हैं। इसलिए जिस तरह से उन्होंने इसे कहा है, आप इसे केवल सतही तौर पर ही ले सकते हैं। हमें भारतीय खेमे से जो सुनने को मिल रहा है, उस पर हमें विश्वास करना होगा, लेकिन इतना बड़ा मैच होने के कारण, यह जानते हुए कि उन्हें ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए यह मैच जीतना ही होगा, उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक के लिए ऑप्ट आउट करना एक दिलचस्प समय था।”

चैंपियंस ट्रॉफी होगा आखिरी टूर्नामेंट?

रोहित शर्मा अब भारतीय टीम के लिए सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वो भी तब अगर चयनकर्ताओं को लगतै है कि रोहित शर्मा में अभी इंटरनेशनल क्रिकेट बचा है। लेकिन हालिया फॉर्म और ड्रेसिंग रूम के माहौल को देखते हुए अब टीम में रोहित शर्मा की वापसी बहुत मुश्किल लग रही है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में नए कप्तान के साथ उतर सकती है और अगर रोहित शर्मा खेलते हैं तो वह इस टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Rohit Sharma Comeback: रोहित शर्मा अब कब खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट? या खत्म हो गया उनका इंटरनेशनल करियर

ट्रेंडिंग वीडियो