scriptU-19 Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, लूसी हैमिल्टन को बनाया कप्तान | U-19 Women T20 World Cup: Australian team announced, Lucy Hamilton made captain | Patrika News
क्रिकेट

U-19 Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, लूसी हैमिल्टन को बनाया कप्तान

U19 Women’s T20 World Cup: लूसी हैमिल्टन ने कहा, अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है।

नई दिल्लीJan 05, 2025 / 04:18 pm

satyabrat tripathi

Lucy Hamilton

U19 Women’s T20 World Cup: मलेशिया में 18 जनवरी से शुरू होने वाले आगामी ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया गया है। तेज गेंदबाज लूसी हैमिल्टन को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है। लेग स्पिनर हसरत गिल को 16 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
वर्ष 2023 में लूसी 16 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में हिस्सा ले चुकी हैं। वह लगातार दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप में खेलेंगी। इस ऑलराउंडर ने 2022 में क्वींसलैंड फायर के लिए 15 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेला था, जिससे वह राज्य की दूसरी सबसे कम उम्र की डेब्यू खिलाड़ी बन गई थीं। हालाकि उन्होंने 16 साल की उम्र में WBBL में डेब्यू किया था।
पढ़ें- Konstas vs Bumrah: कोंस्टास-बुमराह विवाद पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलियाई कोच को भी दिया करारा जवाब

बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाली लूसी WBBL के इतिहास में 5 विकेट लेने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनीं, जब उन्होंने पिछले साल नवंबर में ड्रमॉयन ओवल में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ ब्रिस्बेन हीट के लिए चार ओवर में 5-8 विकेट लिए थे। कप्तान बनाए जाने पर तेज गेंदबाज लूसी हैमिल्टन ने कहा, “अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है, मैं अपनी टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी हूं।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की ओर से जारी एक बयान में लूसी ने कहा, ”मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से खेलने को लेकर रोमांचित हूं। विश्व कप युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ा उत्सव है और एक टीम के रूप में हम अपने सामने मौजूद अवसर का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं। इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में WBBL में 12 विकेट लेकर संयुक्त रूप से 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी का स्थान हासिल किया। लूसी में वह प्रतिभा है जिसके दम पर उन्होंने विश्व कप में अपने देश का नेतृत्व करने का मौका पूरी तरह से अर्जित किया है।”
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 कोच क्रिस्टन बीम्स ने कहा, विश्व मंच पर वह इससे पहले प्रदर्शन और अपनी क्षमता दिखा चुकी हैं और हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं। लूसी हमारी टीम की कप्तान होंगी और उन्हें पूरी टीम का सपोर्ट हासिल है।
यह भी पढ़ें

शिखर धवन की होने जा रही है क्रिकेट की पिच पर वापसी, जानें अब कहां दिखेगा ‘गब्बर’ का धमाका

ऑस्ट्रेलिया टीम: लूसी हैमिल्टन (कप्तान), क्लो ऐंसवर्थ, लिली बैसिंगथवेट, काओइम ब्रे, एला ब्रिस्को, मैगी क्लार्क, हसरत गिल (उपकप्तान), एमी हंटर, सारा कैनेडी, एलेनोर लारोसा, ग्रेस लियोन्स, इनेस मैककॉन, जूलियट मॉर्टन, केट पेले और टेगन विलियमसन।

Hindi News / Sports / Cricket News / U-19 Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, लूसी हैमिल्टन को बनाया कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो