बोलैंड के लिए रनिंग विकेट बन गए हैं कोहली
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के सामने आते ही कोहली अपना संयम खो देते हैं। बोलैंड के लिए कोहली एक रनिंग विकेट बन गए हैं। कोहली के साथ सबसे बड़ी दिक्कत है कि वह एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में भी कोहली दोनों पारियों में ऑफ-स्टंप की गेंद पर चकमा खा गए। पहली पारी में बोलैंड ने उन्हें स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच आउट कराया था। ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद सबसे बड़ी कमजोरी
वहीं दूसरी पारी में बोलैंड शुरुआत से ही
कोहली को ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद फेंक रहे थे, अंत में उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को अपना शिकार बना लिया। इस बार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ऑफ स्टम्प पर गेंद डाली और जिसे कोहली छोड़ना चाहता थे लेकिन अंत में बल्ल लगा दिया। गेंद सीधा स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में गई और कोहली एक बार फिर इसी तरह से आउट हो गए। उन्होंने 69 गेंद पर 17 रन बनाए।
बोलैंड के सामने नहीं चलता कोहली का बल्ला
बोलैंड के सामने कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब है। कोहली और बोलैंड का टेस्ट क्रिकेट में सात बार आमना -सामना हुआ है। इस दौरान उन्होंने 104 गेंद पर 38 रन बनाए हैं और पांच बार आउट हुए हैं। वहीं इस सीरीज में पिछली पांच पारियों में बोलैंड ने कोहली को चार बार आउट किया है। इस दौरान उन्होंने 68 गेंद पर 28 रन बनाए हैं। कोहली ने इस सीरीज में बोलैंड के खिलाफ 35.2% गलत शॉट खेले हैं। वहीं 20.5% उनके एज लगे हैं।
कभी जेम्स एंडरसन ने भी किया था यही हाल
कोहली के ऑफ स्टम के बाहर आउट होने का सिलसिला 2014 में इंग्लैंड दौरे से शुरू हुआ था। तब दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी कोहली का कुछ ऐसा ही हाल किया था। वहीं 2023 में टॉड मर्फी ने भारतीय जमीन कोहली को परेशान कर दिया था। कोहली का ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शानदार टेस्ट रिकॉर्ड था। जिसका इस सीरीज में बट्टा बैठ गया। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 18 टेस्ट खेले हैं और 46.73 के औसत से 34 पारियों में कुल 1542 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से चार अर्धशतक और सात शतक निकले हैं। इस सीरीज में पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो कोहली का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा है। कोहली ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की 9 पारियों में 23.75 की मामूली औसत से 190 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल है। इस सीरीज में उन्होंने 5, 100*, 7, 11, 3, 36, 5, 17, 6 रन का स्कोर बनाया है।