scriptसिडनी टेस्ट में बड़ा विवाद, विराट कोहली के कैच पर हुआ ड्रामा, थर्ड अंपायर के फैसले से झल्लाये स्टीव स्मिथ | India vs Australia 5th test Virat Kohli Catch Steve Smith Upset With Umpirs Decision | Patrika News
क्रिकेट

सिडनी टेस्ट में बड़ा विवाद, विराट कोहली के कैच पर हुआ ड्रामा, थर्ड अंपायर के फैसले से झल्लाये स्टीव स्मिथ

विराट कोहली ने आते ही पहली गेंद पर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच दे दिया। कैच पकड़ते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे टीवी अंपायर को रेफर कर दिया और टीवी अंपायर ने इसे नॉटआउट करा दिया।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 09:32 am

Siddharth Rai

Virat Kohli catch, India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली का कैच चर्चा का विषय बन गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली कैच आउट थे। क्योंकि, उनका हाथ गेंद के नीचे था। इस बात को लेकर बड़ा विवाद हो गया है और क्रिकेट जगत में राय बंटी हुई है।

संबंधित खबरें

कोहली को थर्ड अंपायर ने दिया जीवनदान

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। यह तेज गेंदबाज लगातार अपना दूसरा विकेट लेने ही वाला था, जब उनकी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्मिथ ने दूसरी स्लिप में अपने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया। हालांकि, स्मिथ ने संतुलन बिगड़ते देख गेंद को हवा में उछाल दिया जिसे गली में खड़े मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया।

स्मिथ ने कहा कि उन्होंने कैच को पकड़ा है

टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने विभिन्न कैमरा एंगल से कैच को देखा और कोहली को नॉट आउट करार दिया। विल्सन के मुताबिक गेंद का एक हिस्सा ग्राउंड को छू गया था। लंच ब्रेक में ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्मिथ इस बात पर अड़े रहे कि उन्होंने कैच को साफ-साफ पकड़ा था। स्मिथ ने कहा, ‘ मैंने कैच लपका था, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन अंपायर ने फैसला सुना दिया है और अब हम आगे बढ़ते हैं।’

मैकग्राथ ने कहा गेंद जमीन पर नहीं लगी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने एबीसी स्पोर्ट पर कहा कि यह 50/50 का फैसला था, लेकिन उन्हें लगा कि कोहली आउट हो गए। मैकग्राथ ने कहा, “क्रिकेटर के तौर पर, हम सभी को लगता है कि वह आउट है, गेंद वास्तव में कभी जमीन पर नहीं लगी। अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं शायद इस फैसले से खुश होऊंगा।’

माइकल वॉन भी स्मिथ के समर्थन में आए

फॉक्स स्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कोहली को आउट करार दिया। वॉन ने कहा, “बल्लेबाज के तौर पर आपको थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि विराट कोहली को किस्मत का साथ मिला। मुझे लगता है कि वह आउट थे। ऑस्ट्रेलिया को अपना तीसरा विकेट मिल जाना चाहिए था।’

एलिसा हीली ने भी अपनी राय रखी

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए। हीली ने कहा, “यह एक मुश्किल काम है, क्योंकि अगर आप इसे लाइव मोशन में देखें, तो यह बाहर की तरफ दिखता है – और स्टीव स्मिथ को स्पष्ट रूप से ऐसा लगा कि उनका भी हाथ इसके नीचे है। लेकिन आधुनिक समय में उनके पास जो नियम हैं, अगर ऐसा लगता है कि गेंद का कोई छोटा सा टुकड़ा जमीन पर है, तो अंपायर को यह कहना होगा कि यह आउट नहीं है।”
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर ने चैनल सेवन पर कहा कि उनके हिसाब से कोहली भी आउट थे। लैंगर ने कहा, “उनकी उंगलियां गेंद के नीचे थीं। मुझे ऐसा लगा कि वह सहज रूप से गेंद को सीधा ऊपर की ओर उछालना चाह रहे थे। मेरे हिसाब से, उंगली अभी भी गेंद के नीचे थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बेहतरीन कैच होना चाहिए था।”

कोहली इस सीरीज में लगातार फ्लॉप

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी को छोड़ दें तो पूरे सीरीज में विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। ऐसे में विराट के लिए सिडनी टेस्ट मैच काफी अहम है। क्योंकि यहां अगर वह रन नहीं बना पाते हैं तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / सिडनी टेस्ट में बड़ा विवाद, विराट कोहली के कैच पर हुआ ड्रामा, थर्ड अंपायर के फैसले से झल्लाये स्टीव स्मिथ

ट्रेंडिंग वीडियो