यह भी पढ़ें:
WI vs BAN, 2nd Test: वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने रचा इतिहास, 46 साल बाद टूटा यह रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एकादश को हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रशंसकों के बीच पहुंचे । प्रशंसक उनसे ऑटोग्रॉफ और सेल्फी लेने की होड़ में लगे हुए थे। एक प्रशंसक ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान से क्रिकेट बॉल पर ऑटोग्राफ देने और सेल्फी लेने के लिए कहा तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में हिंदी में जवाब दिया और कहा, ‘एक समय पर एक ही काम हो सकता है।’
फैंस को 10 साल बाद दिया ऑटोग्राफ
रोहित शर्मा जब सभी प्रशंसकों को ऑटोग्रॉफ दे रहे थे तभी एक प्रशंसक ने कहा, रोहित भाई, आपके ऑटोग्रॉफ के लिए 10 साल से इंतजार कर रहा हूं। इस पर रोहित शर्मा मुस्कुरा उठे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस वीडियो को साझा किया है, जिसे क्रिकेट प्रशंसकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत हुए पहले टेस्ट मैच में पारिवारिक कारणों से रोहित शर्मा अनुपस्थित थे। वह एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में वह एक बार फिर भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। हालाकि कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पिंक बॉल वार्म अप मैच में उनका बल्ला खामोस रहा। उन्होंने 11 गेंद का सामना किया और सिर्फ 3 रन ही बना सके।