scriptIPL Mega Auction 2025: गुजरात टाइटंस से जुड़े मोहम्मद सिराज, इतने करोड़ रुपए में किया साइन | Gujarat Titans buy Mohammed Siraj in IPL Mega Auction 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL Mega Auction 2025: गुजरात टाइटंस से जुड़े मोहम्मद सिराज, इतने करोड़ रुपए में किया साइन

IPL मेगा ऑक्शन 2025 में मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी मेगा ऑक्शन के मद्देनजर रिलीज कर दिया था।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 07:20 pm

satyabrat tripathi

IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार को आयोजित IPL मेगा ऑक्शन 2025 में मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है। मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आगामी मेगा ऑक्शन के मद्देनजर रिलीज कर दिया था। वह पिछले सात सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का हिस्सा थे। RCB ने उनके लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया।
पढ़े: IPL Mega Auction 2025: युजवेंद्र चहल की बल्ले-बल्ले, पंजाब किंग्स ने स्पिनर के लिए इतने करोड़ रुपए खर्च किए

30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज ने RCB से जुड़ने से पहले 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल में अपना सफर शुरू किया था। मोहम्मद सिराज 2018 से ही RCB की टीम का हिस्सा थे। मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने RCB के लिए 87 मैचों में 83 विकेट चटकाए हैं।
वहीं आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 93 मैचों में 8.65 की इकॉनमी और 30.35 की औसत से कुल 93 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2024 सीजन में 14 मैच में 9.19 की इकॉनमी और 33.07 की औसत से कुल 15 विकेट झटके थे। आईपीएल में 21 रन देकर चार विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़े: IPL Mega Auction 2025: केएल राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में आएंगे नजर, 14 करोड़ रुपए में किया साइन

मोहम्मद सिराज के टीम में शामिल करने से गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी आक्रमण को काफी फायदा होगा। इसकी वजह यह है कि उनके पास अपार अनुभव है। वह पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनमें गेंद से मैच का का रुख बदलने का माद्दा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Mega Auction 2025: गुजरात टाइटंस से जुड़े मोहम्मद सिराज, इतने करोड़ रुपए में किया साइन

ट्रेंडिंग वीडियो