यह भी पढ़े:
IPL Mega Auction 2025: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, इस टीम ने 27 करोड़ में किया साइन केएल राहुल को इस साल की नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिलीज कर दिया था। वह 2022 से एलएसजी सेट-अप का हिस्सा थे और पिछले तीन सीजन से टीम की कप्तानी कर रहे थे। 32 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुका है।
केएल राहुल ने आईपीएल में 132 मैचों में 4,683 रन बनाए हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज लीग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक अनुभवी चेहरा है। केएल राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तीनों प्रारूपों में लगातार राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करता है।
यह भी पढ़े: IPL Mega Auction 2025: मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने किया मालामाल केएल राहुल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्हें कुछ खास करने का मौका नहीं मिल सका था। उस दौरान वह सिर्फ 5 मैच खेले थे और सिर्फ 20 रन बना सके थे। आईपीएल में उनके बल्ले से सर्वाधिक रन 2020 सीजन में निकले थे, जहां उन्होंने 14 मैच में 129.34 की स्ट्राइक से 670 रन बनाए थे। 2020 सीजन में उन्होंने 1 शतक और 5 अर्द्धशतक भी लगाया था।