एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि मौम विभाग से हाई अलर्ट जारी होने बाद नगर निकाय व जिला परिषद सीईओ को रैन बसेरों में शीतलहर के दौरान पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को शतर्क रखने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किसान फसलों को पाले से बचाने के लिए अगले तीन-चार दिन तक फसलों व पशुओं की की विशेष सुरक्षा करें।
घांघू. आसपास गांवों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। सर्दी से कई खेतों में सरसों को नुकसान भी हुआ है। दिसम्बर माह में सात आठ दिन जमी बर्फ से फसलों की बढ़वार में कुछ कमी आई है। जंगली वनस्पतियों में खींप, आक, धतूरा की झाडिय़ां भी झुलस गई हैं। इस मानसून में लगाए गए पौधे भी कई जगह झुलस गए। सुबह घर के बाहर पड़े बर्तनों में एवं परिंडो में पड़ा पानी बर्फ बन गया। फसलों में पानी देने वाले पाइपों एवं फसल पर पड़ी ओस की बूंदें भी बर्फ के रूप में तब्दील हो गई। किसान हरीराम रेवाड़ ने बताया कि इससे फसलों को नुकसान होगा।
फिजीशियन डा. रतन अग्रवाल ने बताया कि शीतलहर व जीरो डिग्री तापमान के दौरान हृदय व सांस के मरीजों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। बाहर निकलते समय धूप देखकर लापरवाही नहीं करें। कोई तकलीफ होने पर तुरंत अस्पताल में जांच कराएं और चिकित्सक के बताए अनुसार खान-पान रखें। इस दौरान अधिक से अधिक तरल गरम पेय पदार्थों क सेवन करें।
& सीकर में दो दिन तेज एक दिन मध्यम शीतलहर
& श्रीगंगानगर में दो दिन तेज व एक दिन मध्यम शीतलहर चलेगी
& अलवर दो दिन तेज वे एक दिन मध्यम शीतलहर
& भीलवाड़ा में दो दिन तेज व एक दिन मध्यम
& झुंझुनूं में दो दिन तेज व एक दिन मध्यम
& हनुमानगढ़ में दो दिन तेज व एक दिन मध्यम शीतलहर
& टोंक में दो दिन तेज व एक दिन मध्यम
& चित्तौडग़ढ़, कोटा, पाली में दो दिन मध्यम शीतलहर
& अन्य जिलों में शीतलहर का प्रकोप नहीं है, कुछ जिलों में हल्की शीतलहर चलेगी।