scriptChuru: पिस्तौल दिखाकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल | Dalit minor raped pistol point accused blackmailed making video | Patrika News
चूरू

Churu: पिस्तौल दिखाकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

Churu News: आरोपी ने विरोध करने पर मारपीट की और पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया।

चूरूNov 11, 2024 / 03:08 pm

Alfiya Khan

rape cae

rape cae

Churu News: रतनगढ़। चूरू जिले के तहसील क्षेत्र एक गांव में पिस्तौल के दम पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा ने रविवार को रतनगढ़ थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है।
11 जुलाई 2023 को परिचित होने के कारण गांव का ही दीपक परिवार वालों से मिलने उनके घर आया। उसने मुझे अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि तुमसे अकेले में बात करनी, घर में किसी को नहीं बताना। उसी दिन शाम को फोन कर कहा कि तुमसे प्यार करता हूं। मैंने उसे मना करते हुए कहा कि दोबारा ऐसी बातें मत करना।
उसके 10 दिन बाद आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया। वहां पहुंची तो घर पर कोई नहीं था। वापस जाने लगी तो आरोपी हाथ पकड़ कर कमरे में ले गया। विरोध करने पर मारपीट की और पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया।

करीब डेढ़ साल से कर रहा था दुष्कर्म

पीड़िता ने आगे बताया कि फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पिछले साल जुलाई से उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। घटना के चार महीने बाद आरोपी ने पीड़िता पर घर से भागकर शादी करने का दबाव बनाया। इसके लिए उसने घर से आभूषण लाने के लिए भी दबाव बनाया। दबाव के चलते मां के गहने और कागजात चोरी करके आरोपी दीपक को दे दिए
यह भी पढ़ें

थाईलैंड की युवती पर फायरिंग का मामला, चार युवकों के साथ होटल में कर रही थी शराब पार्टी; आपसी बहस हुई तो चली गोली

आरोपी की मां ने मांगे दो लाख रुपए

पीड़िता ने बताया कि 5 अक्टूबर 2024 को आरोपी व उसकी मां ने उसे अकेले खेत में बुलाया जहां आरोपी की मां ने कहा कि वह उसके बेटे से शादी कर ले या दो लाख रुपए लाकर दे। 4 नवबर को उसने अपने घर से दो लाख रुपए चुरा कर आरोपी व उसकी मां को दे दिए।
उसके बाद 7 नवंबर की देर रात उसे जबर्दस्ती घर से भगाने के उद्देश्य से आरोपी उनके घर में घुस आया। इस दौरान घर वाले जाग गए जिसके बाद आरोपी दीवार फांद कर भाग गया। आरोपी को पकड़ने के लिए चाचा उसके पीछे भागा लेकिन हाथ नहीं आया। पुलिस ने पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच पुलिस उप अधीक्षक अनिल प्रजापत करेंगे।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

पीड़िता ने बताया कि इसी साल जून में परिजनों ने शादी के लिए रिश्ता ढूंढना शुरू कर दिया जिसकी जानकारी आरोपी को भी लग गई। इस पर आरोपी ने कहा कि दूसरी जगह शादी करने पर पति को मारने की धमकी देने के साथ साथ फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

Hindi News / Churu / Churu: पिस्तौल दिखाकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

ट्रेंडिंग वीडियो