वहीं मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटे हुए ट्रक को खड़ा कराया एवम् मृतक व घायल ऊँटो को सड़क किनारे करवा कर जाम खुलवाया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया। वही पुलिस ने बताया कि ट्रोले में डाले हुए सभी ऊँटो के पैर व मुंह बांधे हुए थे। मृतक सभी ऊँटो का पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल टीम मौके पर ही बुलाई गई। वहीं कुछ समय बाद सड़क किनारे गिरे ट्रक में धुंआ निकलने लगा तथा चालक वाले केबिन में आग लग गई। तुरन्त दमकल को मौके पर बुलाकर ट्रक में शुरू हुई आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।