scriptराजस्थान का सादुलपुर रेलवे स्टेशन बना ‘पैडमैन’ | Sadulpur railway station will Give padman type massage | Patrika News
चूरू

राजस्थान का सादुलपुर रेलवे स्टेशन बना ‘पैडमैन’

सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर कोई भी महिला यात्री मुश्किल दिनों में सफर करने के दौरान सैनेट्री नेपकिन ले सकेगी।

चूरूFeb 21, 2018 / 08:27 pm

vishwanath saini

sadulpur

सीकर. महिलाओं के मुश्किल दिनों पर खुलकर चर्चा नहीं करना अब बीते जमाने की बात हो गई है। इसी मुद्दे पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के बाद तो जागरूकता स्तर कई गुना बढ़ गया। लोग इस बेहद निजी मसले पर न केवल खुलकर चर्चा करने लगे हैं बल्कि सैनेट्री पैड को लेकर फोटो खींचवाने तक का अभियान तक चल रहा है।

इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं राजस्थान का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जो अब पैडमैन जैसा संदेश देगा। यहां पर कोई भी महिला यात्री मुश्किल दिनों में सफर करने के दौरान सैनेट्री नेपकिन ले सकेगी। ये रेलवे स्टेशन है चूरू जिले का सादुलपुर रेलवे स्टेशन।

सादुलपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बीकानेर रेल मंडल के प्रबंधक एके दुबे तथा उनकी पत्नी मीरा दुबे ने महिला सैनेट्री नेपकिन वेडिंग मशीन का शुभारंभ किया है। इस मौके पर लोगों में फिल्म पैडमैन की भी चर्चा रही।

लोग तो यहां तक कहते नजर आए कि अब सादुलपुर रेलवे स्टेशन भी पैडमैन जैसा अच्छा संदेश देगा। बीओबी के आर्थिक सहयोग तथा माहेश्वरी महिला मंडल की सहभागिता से शुरू की गई वेडिंग मशीन को मीरा दुबे ने समय की आवश्यकता बताई।

padman

काफी चर्चा में रहा था ऋचा राजपूत का ट्वीट

देशभर की महिलाएं और लड़कियां भी इस मामले में बेझिझक अपनी राय रख रही है। आपको बता दें कि बिहार के सहरसा जिले के सहसौल गांव की ऋचा राजपूत का ट्वीट भी काफी चर्चा का विषय रहा था। उस ट्वीट को प्रधानमंत्री मोदी तक ने लाइक किया था।

padman

हुआ यूं था कि ऋचा ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर सभी रेलवे स्टेशनों और टे्रनों में सैनेटेरी नेपकिन उपलब्ध कराने की मांग की थी। दूसरे ट्वीट में ऋचा ने लिखा था कि रेल में टीटीई के पास ही सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि महिलाओं और लड़कियों को जरूरत पडऩे पर शर्मिंदा ना होना पड़ा।

Hindi News / Churu / राजस्थान का सादुलपुर रेलवे स्टेशन बना ‘पैडमैन’

ट्रेंडिंग वीडियो