scriptAcharya Mahashraman- झूठ बोलना, छल करना, किसी का धन हड़प लेने की आदमी की भावना न हो- आचार्य महाश्रमण | Man should not have the feeling of lying, deceit, grabbing someone's m | Patrika News
चूरू

Acharya Mahashraman- झूठ बोलना, छल करना, किसी का धन हड़प लेने की आदमी की भावना न हो- आचार्य महाश्रमण

चूरू. छापर. जैन श्वेताम्बर धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण ने सोमवार को नवाह्निनक अनुष्ठान के संदर्भ में प्रवचन पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र जप का प्रयोग कराया। साध्वीवर्या साध्वी संबुद्धयशा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को उद्बोधित किया। तदुपरान्त आचार्य ने कहा कि प्राणियों की HINSA नहीं करने से, झूठ नहीं बोलने से और साधुओं को सम्मान और शुद्ध दान देकर जीव दीर्घ आयुष्य का बंध कर लेता है।

चूरूOct 04, 2022 / 12:40 pm

Vijay

Acharya Mahashraman- झूठ बोलना, छल करना, किसी का धन हड़प लेने की आदमी की भावना न हो- आचार्य महाश्रमण

Acharya Mahashraman- झूठ बोलना, छल करना, किसी का धन हड़प लेने की आदमी की भावना न हो- आचार्य महाश्रमण

Ahinsapoorn जीवनशैली अपनाने का प्रयास करना चाहिए- आचार्य महाश्रमण
नवाह्निनक अनुष्ठान के संदर्भ में प्रवचन पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र जप का प्रयोग कराया
चूरू. छापर. जैन श्वेताम्बर धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण ने सोमवार को नवाह्निनक अनुष्ठान के संदर्भ में प्रवचन पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र जप का प्रयोग कराया। साध्वीवर्या साध्वी संबुद्धयशा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को उद्बोधित किया। तदुपरान्त आचार्य ने कहा कि प्राणियों की HINSA नहीं करने से, झूठ नहीं बोलने से और साधुओं को सम्मान और शुद्ध दान देकर जीव दीर्घ आयुष्य का बंध कर लेता है। आदमी का आयुष्य कम हो अथवा दीर्घ, वह कोई बड़ी बात नहीं होती। आदमी अपना जीवन कैसे जीता है, यह महत्वपूर्ण बात होती है। कई लोग अल्पायु में ही कितने-कितने महत्त्वपूर्ण कार्य कर जाते हैं और यश-कीर्ति की प्राप्ति कर लेते हैं। इसलिए जीवन लम्बा हो या छोटा जीवन जीने का ढंग कैसा है, यह महत्वपूर्ण बात है। आदमी को अङ्क्षहसापूर्ण जीवनशैली अपनाने का प्रयास करना चाहिए। किसी भी प्राणी को अनावश्यक कष्ट न देना, किसी प्राणी की हत्या न करने का प्रयास होना चाहिए। जीवन में ईमानदारी रहे। किसी को ठगना, झूठ बोलना, किसी से छल करना, किसी के हक के धन को हड़प लेने की भावना नहीं होनी चाहिए। कोई साधु है, उसे शुद्ध आहार, पानी, वस्त्रों आदि अपेक्षित चीजों का दान करने का प्रयास करना चाहिए। जीवन में AHINSA हो, सच्चाई हो, ईमानदारी हो तो जीवन अच्छा हो सकता है। इस प्रकार जीवन जीने से अल्प आयुष्य के बंध से भी आदमी बच सकता है और वर्तमान जीवन भी अच्छा हो सकता है। आचार्य के मंगल प्रवचन के उपरान्त तेरापंथ महिला मण्डल-छापर की मंत्री श्रीमती अल्का बैद ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। तदुपरान्त छापर तेरापंथ महिला मण्डल की सदस्याओं ने गीत का संगान किया।
अणुव्रत महिला टीम ने किया सम्मानित
छापर. नशा मुक्ति में सक्रिय कार्य करने के लिए देवानी ग्राम की संतोष मेघवाल को अणुव्रत महिला टीम द्वारा सम्मानित किया गया। आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रदीप सुराना के नेतृत्व में अनुव्रत महिला टीम द्वारा संतोष मेघवाल का सम्मान किया। संयोजक कंचन मालू, सह संयोजक शोभा डोसी, सरोज भंसाली, सपना बेद, राजू नाहटा, सुमन भूत, हेमलता दूधोरिया, सरोज नाहटा, सज्जन दूधोरिया आदि ने उनका सम्मान किया।
कार्यकारिणी का किया गठन
सुजानगढ़. जांगिड़ समाज भवन में रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन जांगिड़ एवं चूरू जिलाध्यक्ष नीरज रोहलीवाल की मौजूदगी में चूरू जिला महिला एवं सुजानगढ़ तहसील महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष पूजा दम्मीवाल ने डा. नीलम जांगिड़ को संरक्षक, ममता सांचोरिया को महामंत्री, सुनीता सीलग को मंत्री, ममता आसलिया को कोषाध्यक्ष एवं सुलोचना जायलवाल को संगठन मंत्री मनोनीत किया। तहसील अध्यक्ष ललिता झींटावा ने शारदा सांचोरिया को महामंत्री, सोना भदरेचा को कोषाध्यक्ष, सविता खण्डेलवाल एवं सरस्वती बोदलिया को उपाध्यक्ष, नीतू धामू को संगठन मंत्री, खुशबू जायलवाल को प्रसार-मंत्री तथा मानसी कालूण्डिया एवं ज्योति जांगिड़ को प्रवक्ता मनोनीत किया।

Hindi News / Churu / Acharya Mahashraman- झूठ बोलना, छल करना, किसी का धन हड़प लेने की आदमी की भावना न हो- आचार्य महाश्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो