विधायक के समझाने के बाद निकले बाहर
वहीं सूचना मिलने पर विधायक पूसाराम गोदारा मौके पर पहुंचे और जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दो दिन में पानी की सप्लाई दुरूस्त करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक गोदारा ने कहा कि दो दिन में पानी सप्लाई दुरुस्त नहीं हुई तो
आंदोलन किया जाएगा, जिसमें वे स्वयं भी साथ रहेंगे। उसके बाद गोदारा ने पार्षद लालचंद प्रजापत को समझाइश करके पानी की टंकी से बाहर निकाला। पार्षद ने बताया कि विभाग को बार बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे थे। इस कारण उन्हें मजबूरी में पानी की टंकी में उतरना पड़ा। इस दौरान पुलिस जाप्ता व मोहल्लेवासी भी मौजूद थे।
एसडीएम ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
वहीं दूसरी तरफ सिरसला गांव में एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। रात्रि चौपाल में बिजली, पानी, ग्रामीण, विकास, शिक्षा विभाग संबंधित विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई, जिन पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए कहा। इस मौके पर एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है। इस दौरान बीडीओ महेन्द्र भार्गव, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल, पीए सुरेश कुमार, पीएचडी एक्सईन प्रेमकुमार, गिरदावर सुलतान सिंह, डिस्कॉम के विरेन्द्र, समाज कल्याण के संदीप, पशुपालन विभाग के डॉ मनोज, निशा आदि उपस्थित रहे।