scriptNIRF Ranking 2024 : चित्तौड़गढ़ का ये विश्वविद्यालय देश के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों में हुआ शामिल, पिछले साल की अपेक्षा बेहतर हुई व्यवस्था | NIRF Ranking 2024: This university of Chittorgarh is included in the top hundred universities, the system has improved compared to last year | Patrika News
चित्तौड़गढ़

NIRF Ranking 2024 : चित्तौड़गढ़ का ये विश्वविद्यालय देश के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों में हुआ शामिल, पिछले साल की अपेक्षा बेहतर हुई व्यवस्था

Chittorgarh News Update : एनआइआरएफ इंडिया रैंकिंग्स-2024 में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय को देश के शीर्ष 100 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया।

चित्तौड़गढ़Aug 15, 2024 / 02:14 pm

Supriya Rani

चित्तौड़गढ़. एनआइआरएफ इंडिया रैंकिंग्स-2024 में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय को देश के शीर्ष 100 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है। वहीं विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने 59वें स्थान पर जगह बनाई है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस साल की एनआइआरएफ इंडिया रैंकिंग जारी की गई। इसमें सुखाडय़िा विश्वविद्यालय को गत वर्ष की तुलना में बेहतर एनआइआरएफ रैंकिंग हासिल हुई। विशेष रूप से फार्मेसी विभाग ने गत वर्ष की तुलना में 14 रैंकिंग बढक़र 59 पर अपनी जगह बनाई है।
chittorgarh news
आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. शूरवीर एस. भाणावत ने बताया कि भारत में फार्मेसी विभाग को 59 रैंक मिली, जो कि गत वर्ष 76 थी। इसी तरह विश्वविद्यालय ने स्टेट यूनिवर्सिटी की श्रेणी में पूरे भारत में 51 से 100 बैंड में स्थान बनाया है। वहीं सभी यूनिवर्सिटी की श्रेणी में 152 से 200 बैंड में जगह बनाई है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से उपलब्धि हासिल हुई है।

Hindi News / Chittorgarh / NIRF Ranking 2024 : चित्तौड़गढ़ का ये विश्वविद्यालय देश के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों में हुआ शामिल, पिछले साल की अपेक्षा बेहतर हुई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो