scriptदोनों पैरों से दिव्यांग पति-पत्नी को मदद की दरकार, कोई नहीं सुन रहा गुहार | Divyang husband and wife need help with both feet, no one is listening | Patrika News
छिंदवाड़ा

दोनों पैरों से दिव्यांग पति-पत्नी को मदद की दरकार, कोई नहीं सुन रहा गुहार

दिव्यांगों को मदद व उपकरण की कई सरकारी योजनाओं के होते हुए पैरों से लाचार एक महिला की किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही। उसका का पति भी दिव्यांग है।

छिंदवाड़ाFeb 14, 2022 / 07:56 pm

Sanjay Kumar Dandale

Divyang husband and wife

Divyang husband and wife

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा. दिव्यांगों को मदद व उपकरण की कई सरकारी योजनाओं के होते हुए पैरों से लाचार एक महिला की किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही। उसका का पति भी दिव्यांग है। महिला के दोनों पैरों के पंजे नहीं होने से उसे चलने फिरने में दिक्कत होती है।
मेंहलोन की 50 वर्षीय सारती मसकोले ने बताया कि कई बार वह अधिकारियों को कैलिपर्स के लिए आवेदन कर चुकी है। लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई है। महिला का पति जामलाल भी विकलांग है। उसका एक पैर नहीं है और प्लास्टिक के पैर से थोड़ा बहुत चल पाता है। दिव्यांग दंपती ने बताया शासन की ओर से केवल 600 माह दिव्यांग पेंशन मिलती है । कई बार कैलिपर या कृत्रिम सहायक अंग के लिए आवेदन दिया। कोई सुनवाई नहीं हुई है। दंपती के दो बेटी और एक बेटा है। इनका भरण-पोषण मजदूरी करके करते हैं। मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर शासन की योजना अनुरूप दिव्यांग शिविरों में सहायक उपकरण वितरित किए जाते हैं । हर बार दिव्यांग दंपती आवेदन भी करता है पर अभी तक कृत्रिम उपकरण प्रदान नहीं किए गए हैं। दंपती ने जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी से गुहार लगाई है।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
परासिया . तिगरा -सांवरी मार्ग पर हुए हादसे में ट्रैक्टर कल्टीवेटर में फंसने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। कन्हरगांव पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल सिंह ठाकुर ने बताया जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे व डोमरी ग्राम पंचायत अपतरा निवासी कमलेश पवार को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Chhindwara / दोनों पैरों से दिव्यांग पति-पत्नी को मदद की दरकार, कोई नहीं सुन रहा गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो