scriptछिंदवाड़ा का नाम व पहचान मेरी सम्पत्ति- कमलनाथ | Patrika News
छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा का नाम व पहचान मेरी सम्पत्ति- कमलनाथ

– जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए कांग्रेस नेता

छिंदवाड़ाNov 18, 2024 / 05:55 pm

prabha shankar

Kamalnath

जिला अधिवक्ता संघ परिषद ने कमलनाथ का शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।

जिला अधिवक्ता संघ परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे वरिष्ठ कांंग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मैंने न्यायालय परिसर में प्रवेश किया तो पुराने दिन याद आ गए कि सन् 1980 में जब भोपाल में छिंदवाड़ा का नाम लेता था तो लोग कहते थे, कहां है छिंदवाड़ा नागपुर वाला। दिल्ली में पूछते थे किस प्रदेश में है छिंदवाड़ा, लेकिन आज छिंदवाड़ा का नाम व पहचान है। यही मेरी सबसे बड़ी सम्पत्ति है। कमलनाथ ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि उपस्थित न्यायाधीश तो नए हैं, अधिवक्ता इस बात के गवाह है कि छिंदवाड़ा से नागपुर पहुंचने में सडक़ मार्ग से कितना समय लगता था। धीरे-धीरे बदलाव आया।
हमारा जिला कृषि प्रधान है इसलिए मैंने सोयाबीन की फसल उगाने किसानों को प्रेरित किया। परिणाम स्वरूप में हमारा जिला सोयाबीन उत्पाद में अग्रणी हुआ। अब मक्का उत्पाद में अव्वल है। जिले की आर्थिक उन्नति का यह सबसे बड़ा राज है। उन्होंने कहा कि जिले की उन्नति व पहचान के लिए मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी, मेरा जीवन भी छिंदवाड़ा के लिए समर्पित है।
इस मौके पर कमलनाथ ने जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिए। जिला अधिवक्ता संघ परिषद ने कमलनाथ का शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। विधिकार्य में 50 वर्ष पूर्ण करने करने पर मप्र राज्य अधिवक्ता संघ परिषद के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता गंगा प्रसाद तिवारी सहित अन्य 13 अधिवक्ताओं का शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर कमलनाथ ने सम्मान किया।

अध्यक्ष ने रखी अधिवक्ता संघ की मांग

जिला अधिवक्ता संघ परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमलनाथ के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में जिला अधिवक्ता संघ परिषद को वन विभाग एवं मौसम विभाग की जमीन प्राप्त हुई। हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने कमलनाथ से आग्रह किया कि उनके प्रयासों से अगर दोनों ही जमीनों का आवंटन हो जाता है तो अधिवक्ताओं से लिए सर्वसुविधायुक्त बाररूम व चैम्बर बन जाएंगे। वर्तमान में महिला अधिवक्ताओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने एक मांग पत्र भी कमलनाथ को सौंपा। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

कार्यक्रम में राज्य अधिवक्ता संघ परिषद के कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परिषद पदाधिकारी व अधिवक्तागण व न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Chhindwara / छिंदवाड़ा का नाम व पहचान मेरी सम्पत्ति- कमलनाथ

ट्रेंडिंग वीडियो