पुलिस की परेशानी बढ़ी
अति संवेदनशील स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में सुविधा होती थी। पुलिस को कई बार सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करते हुए कई आपराधिक मामलों का खुलासा करने में सफलता भी मिली है। छह महीने से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे के कारण पुलिस को शहरी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में काफी मशक्कत करनी पढ़ रही है।
कैमरे दुरुस्त करने की बहुत जरूरत
सीसीटीवी बंद होने की स्थिति में अगर कोई आपराधिक वारदात होती है तो पुलिस आसपास के घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालती है। प्रशासन द्वारा अभी तक सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराने की पहल नहीं की जा सकी है। महिलाओं के लिए काम करने वाली तृप्ति कठेल का कहना है कि रामा एंड कंपनी चौराहा पर लगे हुए कैमरे लंबे समय से खराब हैं और यह बाजार का सराफा मार्केट है यहां पर कैमरे दुरुस्त करने की बहुत जरूरत है। दुकानदार छुट्टन मंसूरी ने बताया कि कोठी चौराहे का एक कैमरा चोरी हो गया है अन्य खराब हैं। एलईडी स्क्रीन भी गायब है।सीसीटीवी से मिली थी ये सफलता
बस स्टैंड पर मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ गैंग रेप के मामले का खुलासा सीसीटीवी से ही हुआ था। इसी तरह रेत के ट्रैक्टरों से हथियार की दम पर अवैध वसूली के मामले में सीसीटीवी के जरिए ही आरोपी पकड़ा गया था। वहीं, सीसीटीवी लगने से शहर में चोरियों की घटनाएं कम होने लगी थी।
इनका कहना है
पूर्व में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं, इंस्टॉलेशन के लिए हमने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है और साथ ही संबंधित नगर पालिका को भी अवगत कराया है। जल्द ही मुख्य चौराहा पर कैमरे दुरुस्त किए जाएंगे।
सतीश सिंह, थाना प्रभारी, पुलिस थाना नौगांव