ये है पूरा मामला
मृतक पूरन लाल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर पहरा दे रहे थे। इसी दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने अपनी फॉर्च्यूनर कार पूरनलाल पर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गए। घायल चौकीदार को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन का आरोप है कि ‘भाजपा नेता नशे में थे और उन्होंने जानबूझकर पूरन लाल को टक्कर मारी।’ यह भी पढ़े – बड़ा खुलासा : मंत्री ने मरवाने की कोशिश की, 5 करोड़ का ऑफर दिया कांग्रेस ने भी साधा निशाना
इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ‘भाजपा की नीतियां गरीब और मजदूर वर्ग को कुचलने की हैं। यह घटना इसका स्पष्ट उदाहरण है।’ आरोपी भाजपा नेता मणिकांत चौरसिया ने आरोपों से इनकार करते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा ‘मैंने किसी को नहीं मारा, क्योंकि घटना के समय मैं घर पर था। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाली गाड़ी मेरी नहीं है। यह जांच का विषय है।’
यह भी पढ़े – Indian Railway: 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सांची स्टेशन में रुकेंगी ट्रेन, ये है कारण पुलिस ने दर्ज किया केस
छतरपुर एसपी अगम कुमार जैन ने कहा पुलिस ने मणिकांत चौरसिया पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।