विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम के सामने रखी यह मांगें बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने सीएम को जानकारी देते हुए बताया कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट में बिजावर विधानसभा के 14 गांव के विस्थापित हो रहे हैं, जिसके लिए वर्तमान में 12 लाख का पैकेज दिया गया है। उन्होंने जनता की ओर से मांग करते हुए उक्त पैकेज की राशि को बढ़ाकर 15 लाख रुपए करने की मांग रखी और इस मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा के जटाशंकर धाम में वन विभाग के कारण रुके हुए रोपवे कार्य को पूरा कराने, सटई में महाविद्यालय और जटाशंकर मार्ग का निर्माण कराने की मांग रखी, जिसे मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में पूरा करने की घोषणा की है। तदपुरांत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा चंदला विधायक दिलीप अहिरवार ने उद्बोधन देकर केन-बेतवा लिंक परियोजना पर प्रकाश डाला।
लघु फिल्म के जरिए नदी जोड़ो परियोजना की दी जानकारी उद्बोधन से पहले लघु फिल्म के माध्यम से उपस्थित लोगों को केन-बेतवा लिंक परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन कर जानकारी ली। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। मंचीय कार्यक्रम के दौरान बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने मुख्यमंत्री को श्री हरि बिट्ठल भगवान की प्रतिमा और शॉल भेंटकर अभिनंदन किया। वहीं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा चंदला विधायक दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम आदि ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
खराब फसलें हाथ में लेकर कार्यक्रम में पहुंचे किसान मुख्यमंत्री के सटई आने की खबर मिलने पर बिजावर क्षेत्र के ग्राम धरमपुरा के दर्जनों किसान पाला के कारण खराब हुई फसलें अपने हाथों में लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। धरमपुरा के किसान हिसाबी ने बताया कि गांव के ज्यादातर किसानों की अरहर की फसल पाला के कारण खराब हो गई हैं। वे अपनी खराब फसलें सीएम को दिखाकर राहत राशि की मांग करने के लिए आए हैं। वहीं धरमपुरा गांव के सरपंच लल्लू खंगार ने बताया कि गांव के किसानों की अरहर की फसल को 90 फीसदी तक नुकसान हुआ है।
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार्यक्रम में जा रही यात्री बस, एक दर्जन घायल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किशनगढ़ क्षेत्र के करीब ढाई दर्जन लोग यात्री बस में सवार होकर सटई जा रहे थे। इसी दौरान देवरा-किशनगढ़ मार्ग पर देवरा से करीब 4 किलोमीटर पहले अंधे मोड़ पर उक्त बस, सामने से आ रही हार्वेस्टर मशीन से टकरा गई। दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सटई के अस्पताल लाया गया। सटई में प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया है कि उक्त यात्री बस किशनगढ़ क्षेत्र के सेल्समैन पिंकी राजा द्वारा सीएम के कार्यक्रम में ले जाई जा रही थी, जिसमें लगभग ढाई दर्जन महिला-पुरुष सवार थे। जो लोग घायल हुए उनमें पिंकी राजा के अलावा किशनगढ़ निवासी रामचरण सेन, खन्ना साहू, नौनेलाल प्रजापति, फुल्ला साहू , नारायण, नाथूराम नामदेव, हरिनारायन प्यासी, राधा, धनीराम, गणेश दुबे राईपुरा, पुरन लाल प्रजापति सचिव बाकीगिरोली और याकूब खान शामिल हैं।
फोटो- प्रदर्शन करते किसान घायल यात्री