पहले मुकाबले में कानपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 123 रन बनाए थे, जिसमें आदित्य पांडे के 41 और आर्यन के 20 रनों का योगदान रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीधी? की टीम से आकाश सिंह ने 37 और सागर सिंह ने 15 रनों की पारी खेली लेकिन इसके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी कमाल नहीं कर सका। परिणामस्वरूप 12 ओवर में सीधी की टीम 97 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच नयन राज रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए थे। दूसरा मुकाबला नोएडा और आशीष नेहरा अकादमी के बीच था, जिसमं नोएडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इस पारी में कुल 14 छक्के और 8 चौके लगे, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। आशीष नेहरा अकादमी की ओर से सुमित ने 65 और शिवम ने 25 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम 112 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। नोएडा के गेंदबाज निलेश नगर द्वारा चार विकेट लिए जाने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुरेन्द्र चारसिया रहे, जिन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह, नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, नौगांव के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंजल सक्सेना भी मैदान पर पहुंचे। उक्त मुकाबलों में अंपायर की भूमिका विशेष रावत, प्रशांत नामदेव, अमित बिछोले और राजू नामदेव ने निभाई। जबकि कॉमेंट्री शिवम साहू, विष्णु स्वरूप नायक, सुशील वैद्य, जय कुमार दुबे और अरशद खान ने की।